रोटरी ग्रेटर की पहलः केन्द्रीय विद्यालय के छात्रोें का किया निःशुल्क परीक्षण
स्वास्थ्य परीक्षण छात्रों के लिये विशेष उपयोगी
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा के संयोजन में केन्द्रीय विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर कक्षा 1 से 10 तक के लगभग 600 बच्चों का वजन, लम्बाई, आंख, नाक, कान आदि की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। डा. वर्मा ने बताया कि जिन बच्चों में कमी पायी गई उन्हें जिला अस्पताल के लिये सन्दर्भित किया गया है।
डा. वर्मा ने शिविर के आरम्भ में कहा कि यदि समय-समय पर छात्रों की जांच होती रहे तो उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कहा कि रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा आये दिन इस प्रकार के शिविर संचालित किये जाते हैं।
शिविर में डा. वी.के. वर्मा के साथ डा. राजेश कुमार वर्मा, डा. श्यामनरायन, डा. मनीष चौधरी आदि ने योगदान दिया।
प्रधानाचार्य मयंक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी ग्रेटर की यह पहल स्वागत योग्य है। ऐसे शिविरों में छात्रों को विशेष लाभ मिलता है। विद्यालय परिवार के शिक्षक रामकेश वर्मा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार, सीएस विश्वकर्मा, निकिता सिंह आदि ने सहयोग किया।