Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

युवक और उसकी गर्भवती पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

कबीर बस्ती न्यूजः

आगरा:  थाना मलपुरा क्षेत्र में युवक और उसकी गर्भवती पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसके बाद दोनों के शवों को जला दिया गया। सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दोनों शव जल चुके थे। मृतकों के परिजन फरार हैं। मृतका के मायका पक्ष ने पति-पत्नी की हत्या के बाद शवों को जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर छानबीन की है। दोनों की मौत कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

घटना थाना मलपुरा के खलौआ गांव की है। गांव निवासी कृष्णवीर (28) और उसकी पत्नी प्रीति  (25) के शवों को घर के पीछे खेत में जला दिया गया। सोमवार की सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने प्रीति के मायकेवालों को सूचना दी। मायका पक्ष के लोग गांव पहुंचे तो घर के पीचे खेत में चिताओं की राख मिली। इस बीच जानकारी मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता और सीओ राजीव सिरोही भी पहुंच गए।

दोनों के शव पूरी तरह जल चुके थे।  फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने गहनता से छानबीन की। ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी की गई, लेकिन पति-पत्नी की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पति-पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली थी। दोनों के शव जलाए गए हैं। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मृतका प्रीति का मायका अटूस गांव में है। उसके पिता हरीबाबू ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद में कृष्णवीर और प्रीति की हत्या की गई है। उन्होंने हत्या का आरोप कृष्णवीर के सगे भाइयों पर लगाया है। हरीबाबू का कहना है कि प्रीति सात महीने की गर्भवती थी। कृष्णवीर का अपने भाइयों से जमीन को लेकर विवाद था। इसी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। उन्होंने तहरीर दे दी है। पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुटी है।