Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

वर्षो से उपेक्षित हैं माल गोदाम श्रमिक, दिलायेंगे अधिकार- अरूण कुमार

माल गोदाम श्रमिक संघ के सम्मेलन में उठे जमीनी मुद्दे

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। सोमवार को भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ का सम्मेलन राजा बाजार स्थित अग्रवाल भवन में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री अरूण कुमार पासवान ने माल गोदाम श्रमिकों से जुड़े जमीनी मुद्दे उठाये। कहा कि रेलवे को सर्वाधिक लाभ माल की ढुंलाई से होता है किन्तु गोदाम श्रमिक लगातार उपेक्षा के शिकार है। कहा कि संघ लगातार गोदाम श्रमिकों श्रमिकों के हितों के लिये संघर्षरत है। उनके हितों के लिये ही राष्ट्र व्यापी दौरा किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर सभी रेलवे माल गोदाम श्रमिकों का पंजीकरण करवाकर उन तक सारी सरकारी सुविधाओं को पहुचाने के लिये भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ तत्पर है।
कहा कि  विडंबना देखिये जो श्रमिक अपना खून-पसीना बहाकर भारतीय रेलवे को 70ः मुनाफा देने का काम करते हैं, उनके परिवार को पेट भर के दो वक्त का खाना भी नसीब नही होता है। 160 सालों से पीढ़ी दर पीढ़ी यह सभी श्रमिक ठेकेदार के जुल्म का शिकार होते आ रहे हैं। कोरोना महामारी के समय अपने देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिये यह मजदूर अपने जान की परवाह न करते हुए रेलवे मंत्रालय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहे, ताकि देश के हर एक कोने में देश के हर एक व्यक्ति तक अनाज पहुचाया जाय ताकि वो भुखमरी का शिकार न हो पायें।
सम्मेलन को पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल, सन्तोष मणि निषाद आदि ने सम्बोधित करते हुये गोदाम श्रमिकों के जमीनी मुद्दे उठाते हुये निराकरण पर जोर दिया।
कार्यक्रम में  अनिल कुमार गुप्ता,सर्वेश गिरी, रामनाथ शर्मा, प्रभात कुमार, मोहम्मद सलीम, छोटे लाल शर्मा, किरण विश्वकर्मा, सरिता चौरसिया, रमेश विश्वकर्मा, अश्वनी गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार पाठक, नानक साहनी, मुन्ना लाल चौधरी, सुभाष चौधरी , लक्ष्मी प्रजापति, उपेंद्र प्रजापति इंद्रसेन गुप्त हेमंत कुमार दिग्विजय गिरी सुनील कुमार गुप्ता अमित कुमार राजकुमार तिवारी आशीष यादव शिरोमणि दुबे मृत्युंजय गुप्ता भारत मौर्य , अजय वर्मा ,मनोज कुमार किरण विश्वकर्मा, बाबूराम निषाद, रामचेत,रामेस्वर,रत्नेश त्रिपाठी, ओमप्रकाश, मनोज सोनकर, कृष्ण चौधरी, रीतेष निषाद, सन्तोषमणि निषाद आदि उपस्थित रहे।