Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

संजय पगार ने सम्मान का साफा भेंटकर मातृ शक्ति का किया सम्मान

अपना दल एस के सदस्यता अभियान में उमड़ी मातृ शक्ति

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । शनिवार को अपना दल (सोनेलाल) पार्टी द्वारा एक कार्यक्रम महादेवा विधानसभा के ग्राम  पगार खास, विकास खंड बनकटी थाना लालगंज में आयोजित किया गया।  यह कार्यक्रम अपना दल (एस) पार्टी द्वारा चलाये जा रहे 2 सितम्बर  से 2 अक्टूबर 2022 तक वृहद् सदस्यता अभियान की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अपना दल एस में बड़ी संख्या में मातृ शक्तियों की भागीदारी रही।
इसमें प्रमुख रूप से संजय सिंह पगार द्वारा मातृ शक्तिओं को सक्रिय सदस्यता दिलाई और प्रमाण पत्र के साथ – साथ उन्हें ‘सम्मान का साफा’ ‘भेट किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में एक करोड़ नए सदस्यों को बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमे हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल के मार्गनिर्देशन में बस्ती मंडल को जो लक्ष्य दिया गया था उससे कहीं अधिक संख्या में सदस्य बनाये गए हैं। जिसका श्रेय पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा शुभ चिंतकों को जाता है जिनके प्रयासों से हम अपने लक्ष्य से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने में सफल हुए, उन्होंने कहा की जनपद  में  जिला अध्यक्ष विवेक पटेल जी के कुशल नेतृत्व में भारी संख्या में सदस्यता ग्रहण करवाई गयी ।
बस्ती मंडल के सदस्यता अभियान के मंडल प्रभारी गिरजेश पटेल की देखरेख में चलाया गया।  मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव झिनकान चौधरी व कोषाध्यक्ष राम सिंह पटेल तथा सभी विधान सभा अध्यक्षों विजय कुमार पटेल, राजमणि पटेल, राणा पटेल, राज कुमार   चौधरी, एवं वेद प्रकाश चौधरी तथा सर्वेश चौधरी, सूरज चौधरी,बब्बन, सर्वेश चौधरी वंदना पटेल, महिपाल पटेल, आजाद पाल ,शिवशरण चौधरी,प्रदीप पटेल, लवकुश चौधरी, दुर्गेश चौधरी,लालचंद चौधरी, पुनीत ठाकुर, पंकज पाल, अनिल कुमार, अमित दीक्षित, विवेक गुप्ता, इंद्रजीत तिवारी, अमित जायसवाल, आकाश तिवारी और अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।