Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

12 विभाग मिलकर करेंगे काम, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज

जिले के 50 हाई रिस्क गांवों पर अभियान में रहेगा विशेष जोर

मच्छरों, चूहा, छछूंदर से फैलने वाली बीमारियों के प्रति लाएंगे जनजागरूकता

कबीर बस्ती न्यूजः

गोरखपुर: जिले में एक माह तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह का शनिवार से आगाज हो गया । जिला स्तर पर अभियान का शुभारंभ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा ने जिला अस्पताल से किया। उन्होंने 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सभी ब्लॉक क्षेत्रों में अभियान का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया । अभियान के दौरान 12 विभाग आपस में मिल कर कार्य करेंगे । जिले के 50 हाई रिस्क गांवों में अभियान के दौरान विशेष जोर रहेगा । इस दौरान मच्छरों, चूहा और छछूंदर से फैलने वाली बीमारियों के बारे में जनजागरूकता लाई जाएगी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि अभियान के दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में नालियों और झाड़ियों की साफ-सफाई, मच्छरों पर नियंत्रण, सुकरबाड़ों और पशुबाड़ों के स्वच्छता की जानकारी, बुखार के रोगियों को चिन्हित कर जांच व उपचार, स्वच्छ पेयजल के विषय में जनजागरूकता, क्लोरिन की गोलियों का वितरण, कुपोषित बच्चों की पहचान व संदर्भन, स्कूली बच्चों में संचारी रोगों के प्रति जनजागरूकता, चूहा और छछूंदर के प्रति जनजागरूकता, आबादी क्षेत्र से सुकरबाड़ों को दूर करने के लिए जनजागरूकता, हाई रिस्क गांवों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्ति की गतिविधियां संचालित की जाएंगी । लोगों के बीच मुख्य संदेश दिया जाएगा कि वह व्यक्तिगत व सामुदायिक साफ-सफाई रखें। किसी भी प्रकार का बुखार हो तो सरकारी अस्पताल में निःशुल्क इलाज कराएं। अस्पताल जाने के लिए 108 नंबर की निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का इस्तेमाल करें ।
डॉ दूबे ने बताया कि अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आईसीडीएस, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम अथवा शहरी विकास, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, सूचना विभाग, संस्कृति विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग सक्रिय हिस्सेदारी निभाएंगे। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश और मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा के स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए समन्वय बना कर कार्य किया जाएगा।
हाई रिस्क गांवों पर नजर
जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बोर्न कंट्रोल प्रोग्राम डॉ एके चौधरी की देखरेख में हाई रिस्क गांवों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। यह ऐसे गांव हैं जहां कभी दिमागी बुखार से मृत्यु हुई है अथवा तीन साल के भीतर कोई केस सामने आया है । ऐसे गांवों में सभी विभाग प्राथमिकता के साथ अपनी भूमिका निभाते हैं। अभियान के दौरान सहयोगी संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) और पाथ की विशेष भूमिका रहेगी । जेई एईएस कंसल्टेंट डॉ सिद्धेश्वरी सिंह को समन्वय की जिम्मेदारी दी गयी है।

मिलते हैं संदेश
चरगांवा ब्लॉक के बड़ी रेतवहिया गांव निवासी अवधेश (25) का कहना है कि पहले भी अभियान के दौरान उनके गांव में नालियों और झाड़ियों की साफ-सफाई होती रही है। आशा बताती हैं कि फुल आस्तीन के कपड़े पहनने हैं। अगर बुखार तेज है तो 108 एंबुलेंस को कॉल करके सीधे अस्पताल जाना है। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना है। नंगे पैर खेतों और झाड़ियों में नहीं जाना है।
कई मानकों में राज्य औसत से बेहतर प्रदर्शन
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि पिछले जुलाई माह में चले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान कई मानकों में गोरखपुर जनपद ने राज्य के औसत से भी बढ़ियां प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन स्वतंत्र एजेंसियों द्वारा किये गये पर्यवेक्षण में सामने आए हैं।
मानक जिनमें अच्छा प्रदर्शन हुआ जनपद की स्थिति
शुद्ध पेयजल प्राप्त कर रहे परिवार 86 प्रतिशत घरों में
स्कूलों में मिला संचारी रोग का ज्ञान 78 प्रतिशत स्कूल में
घरों में मिला शौचालय   91 प्रतिशत घरों में
पूरा परिवार कर रहा शौचालय का इस्तेमाल 97 प्रतिशत घरों में
आशा और आंगनबाड़ी में दिखा समन्वय 63 प्रतिशत घरों में
15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के घर स्टीकर  64 प्रतिशत घरों में
दस्तक के दौरान आशा का गृह भ्रमण 89 प्रतिशत घरों में
आशा ने दिमागी बुखार से बचाव की जानकारी दी 87 प्रतिशत घरों में
आशा ने एंबुलेंस सेवा की जानकारी 74 प्रतिशत घरों में
नजदीकी अस्पताल पर इलाज की जानकारी दी    88 प्रतिशत घरों में
कोविड टीकाकरण का संदेश दिया 94 प्रतिशत घरों में