Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कुष्ठ रोगियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत दिया जायेंगा आवास: जिलाधिकारी

 कुष्ठ आश्रम हथियागढ़ में कुष्ठ रोगियों को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा खाद्यान्न एवं वस्त्र वितरित
कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती:  कुष्ठ आश्रम हथियागढ़ में कुष्ठ रोगियों को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा खाद्यान्न एवं वस्त्र वितरित किया गया। रोटरी क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कुष्ठ आश्रम द्वारा वृक्षारोपण तथा रेशम विभाग द्वारा 100 शहतूत के पौधे लगवाए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आम का पौधा रोपित किया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कुष्ठ रोगियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत आवास दिया जायेंगा। जिला चिकित्सालय से उपचार प्राप्त कर रहे रोगियों को पात्रता के अनुसार दिव्यांग पेंशन तथा वृद्धावस्था पेंशन दी जायेंगी। उन्होने जिला कुष्ठ अधिकारी/एसीएमओ डा. ए.के. गुप्ता को निर्देशित किया कि कुष्ठ रोगियों का समुचित इलाज कराये। इलाज करने से रोगी ठीक हो जाता है।
कुष्ठ आश्रम के संचालक कौशल त्रिपाठी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि 1953 से यह संस्था यहॉ कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि जन सहयोग से कुष्ठ आश्रम के नये भवन का निर्माण किया गया है।
रोटरी क्लब के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अस्पताल के ब्लड डोनेशन मोबाइल वैन में डा. दीपक श्रीवास्तव, काउंसलर कीर्ति आनन्द, अंजू सिंह, एलटी मो0 इमरान, एल.ए. राजू प्रकाश, लालमन, मो0 शलीम ने सहयोग करते हुए 15 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें से 09 लोग ब्लड डोनेशन के लिए पात्र पाये गये और उन्होने ब्लड डोनेट किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मयंक श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, अजीत सिंह, हिना खातून, प्रीति श्रीवास्तव, बस्ती व्यापार मण्डल के सुभाष चन्द्र शुक्ल, सौरभ ने सहयोग किया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब से दीपा खंडेलवाल, पारुल टिबडेवाल, अरूणा सिंघल, कला अग्रवाल, चंदा मातनहेलिया, कुष्ठ आश्रम से रामदास यादव, सहायक निदेशक रेशम नितेश सिंह, नगर सहकारी बैंक के महेन्द्र कुमार, अनिल पाण्डेय,  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया।