Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

नम आंखों से दिया मुलायम सिंह यादव को सर्वदलीय श्रद्धांजलि

कार्यकर्ता ही नेता जी की असली पूंजी थे- राम प्रसाद चौधरी

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव को किसान डिग्री कालेज के निकट स्थित एक मैरेज हाल में सर्वदलीय श्रद्धांजलि अर्पित कर वक्ताओं ने कहा कि  उनके जैसा नेता और नेतृत्व दुर्लभ है।  समाजवादी पार्टी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में सभी प्रमुख दलों के नेताओं, सामाजिक संगठनों, पत्रकारों ने  उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि नेताजी सबको सम्मान देते थे, समाजवादी पार्टी का गठन कर सरकार बनाना उनकी बड़ी उपलब्धि है। कार्यकर्ता ही उनकी असली पूंजी थे।
सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, चन्द्रभूषण मिश्र, श्रीपति सिंह, विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी अतुल, दूधराम, दिवान चन्द पटेल, का. के.के. तिवारी, अरूणेन्द्र पटेल, ओम प्रकाश चौधरी, राधेश्याम चौधरी, ममता शुक्ल, अंकुर वर्मा, सुनील कुमार पाण्डेय, विनोद राजभर, अमन राजभर, राय अंकुरम श्रीवास्तव, सिद्धेश सिन्हा, सुमन सिंह, आज्ञाराम चौधरी, राम महीपत चौधरी के साथ ही भाजपा, कांग्रेस, बसपा, रालोद, बाम दल के साथ ही अनेक राजनीतिक दलों के नेताओं, भाकियू पदाधिकारियों ने मुलायम सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कहा कि सैफई से दिल्ली तक का सफर आसान नहीं था किन्तु उन्होने इसे कर दिखाया। वे अपने राजनीतिक विरोधियों को भी पूरा सम्मान देते थे।
खचाखच भरे सभागार में नम आंखों से मुलायम सिंह यादव को सर्वदलीय श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में  महेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ हृदयराम वर्मा, इन्द्रावती शुक्ला, गीता भारती, समीर चौधरी, जावेद पिण्डारी, महेश तिवारी, राम सिंह यादव, राम केवल यादव, राम प्रकाश सुमन, राजकपूर यादव, प्रवीण पाठक, चन्द्रिका यादव, धीरचंद निषाद, कक्कू शुक्ल, शैलेष चौधरी, अयाज अहमद, अनिल निषाद, राधेश्याम पाण्डेय, विनोद चौधरी, अरविन्द सोनकर, विवेक कुमार शुक्ल, अखिलेश यादव, मो. जावेद, अनमोल श्रीवास्तव के साथ ही हजारों लोग शामिल रहे।