Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

आश्वासन पर माने शिक्षक, डीए, बोनस की मांग को लेकर धरना स्थगित

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में पदाधिकारियों, शिक्षकों  ने  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। शिक्षक  शासनादेश के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा वेतन, बोनस, डीए के भुगतान में हीला हवाली  का विरोध कर रहे थे। बीएसए के इस आश्वासन पर कि 27 अक्टूबर को बोनस भुगतान कर दिया जायेगा शिक्षकों ने धरना समाप्त कर दिया।
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने धरने को सम्बोधित करते हुये मांग किया कि शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दीपावली के पूर्व वेतन, डीए और बोनस एवं  अनुदेशक, शिक्षा मित्र और रसोईयों का मानदेेय भुगतान सुनिश्चित कराया जाय। किन्तु यह संभव नहीं हो पाया। कहा कि शासनादेश के बावजूद विभागीय अधिकारी वेतन, बोनस, डीए के भुगतान में हीला हवाली करते रहे और  बिल भुगतान हेतु प्रस्तुत न होने के कारण  शिक्षक बोनस से वंचित रह गये।
धरना देने वालीों वालों में संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल शुक्ल, संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, बब्बन पाण्डेय, चन्द्रशेखर पाण्डेय, अभय सिंह यादव, अखिलेश मिश्र, सन्तोष शुक्ल, कृष्ण कुमार, भीमशंकर मिश्र, रजनीश मिश्र, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, रामभरत वर्मा, रीता शुक्ला, सूर्य प्रकाश शुक्ल  आदि शामिल रहे।