Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान बेटियों को दिया  मिशन शक्ति अभियान की जानकारी सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द रामनगर विकास खंड में कागजों में सिर्फ बह रही है विकास की गंगा

निपुण भारतः बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये नुक्कड़ नाटक

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र में गांधीनगर विद्यालय परिक्षेत्र में निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक का उद्घाटन चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने किया। नुक्कड़ नाटक में बालिका शिक्षा, दीक्षा एप, कायाकल्प विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाएं आदि पर केंद्रित रहा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन एसपी चौहान एंड पार्टी लखनऊ द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस नुक्कड़ नाटक में प्रधानाध्यापिका प्रभावती, फैजान अहमद, कुलदीप सिंह, अमित शुक्ला, प्रभावती देवी, जावेद मुस्तफा, प्रताप शंकर पाण्डेय, अंसारी नजराना जमाल, उषा शुक्ला, अफसाना मंसूरी, मंजू मिश्रा, अर्पणा यादव, एहसान, संतोष कुमार श्रीवास्तव, निशा पाल, भावेश पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।