Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

शिक्षकों, कर्मचारियों को मिलना चाहिये पुरानी पेंशन नीति का लाभ- देवेन्द्र प्रताप सिंह

प्राथमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन, शपथ ग्रहण समारोह में गूंजा पुरानी पेंशन नीति बहाली का मुद्दा
अधिकारों के लिये एकजुट हों शिक्षक, कर्मचारी- अभिमन्यु तिवारी
शपथ लेने के साथ उदयशंकर शुक्ल ने किया आन्दोलन की घोषणा

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का जनपदीय अधिवेशन और शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन को  सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि हरीश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों पर समाज निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। परिषदीय शिक्षक अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभायें। विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरानी पेंशन नीति का समर्थन करते हुये कहा कि इसे बहाल कर दिया जाना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये संघ के प्रदेश संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी ने कहा कि पूरे देश के शिक्षकों, कर्मचारियों को एकजुट होकर पुरानी पंेशन बहाली कराने के लिये संघर्ष करना होगा।
अधिवेशन को संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, गोण्डा के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी, माण्डलिक मंत्री मार्केन्डय राय, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार यादव, सतीश त्रिपाठी, अतुल मिश्र आदि ने सम्बोधित करते हुये शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं को विस्तार से रखा।
11 वीं बार अध्यक्ष चुने गये उदयशंकर शुक्ल ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनका पूरा जीवन शिक्षक हितों के लिये समर्पित है। उन्होने कहा कि एक माह के भीतर यदि पदोन्नित प्रक्रिया पूरी न हुई तो संघ बड़ा आन्दोलन छेड़ेगा।
प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों उदयशंकर शुक्ल अध्यक्ष, अखिलेश कुमार मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राघवेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री, अभय सिंह यादव कोषाध्यक्ष, राजकुमार सिंह, महेश कुमार, संदेश कुमार रंजन, सूर्य प्रकाश शुक्ल, आनन्द दूबे, राजीव कुमार पाण्डेय, सरिता पाण्डेय, इन्द्रसेन मिश्र, फैजान अहमद, पटेश्वरी प्रसाद निषाद, विनोद कुमार यादव, राम प्रकाश शुक्ल, प्रमोद तिवारी, दिवाकर सिंह उपाध्यक्ष, विजय प्रकाश चौधरी संयुक्त मंत्री, विकास पाण्डेय, ओम प्रकाश पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी उपमंत्री, रीता शुक्ला, विवेककान्त पाण्डेय, ओंकारनाथ उपाध्याय, विवेकानन्द चौरसिया, ओम प्रकाश पाण्डेय, अब्दुल मारूफ, ओम प्रकाश कन्हैयालाल भारती, रजनीश कुमार मिश्र, हरीश चौधरी, विनोद कुमार गौतम संगठन मंत्री, कृष्णचन्द्र शर्मा, स्नेहा मिश्रा, ऋचा तिवारी, हरिमूर्ति चौधरी, अरविन्द कुमार पाण्डेय, लालजी चौधरी प्रचार मंत्री, ज्ञान प्रताप उपाध्याय आडिटर, अश्विनी कुमार पाण्डेय एकाउन्टेन्ट तथा सुनील कुमार पाण्डेय, शोभाराम वर्मा, भरतराम, रामकुमार चौधरी, पटेश्वरी प्रसाद सिंह, नरेन्द्र कुमार द्विवेदी, उपेन्द्र पाण्डेय, रविन्द्रनाथ, अनूप कुमार, हरिश्चन्द्र यादव को कार्यकारिणी सदस्य और रक्षाराम वर्मा को सेवानिवृत्त शिक्षक सदस्य  को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया। इसी क्रम में संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने आम सहमति से राम बहोर मिश्र, अरूणदेव शुक्ल, शिव कुमार तिवारी, रामकृष्ण सिंह को संरक्षक एवं सूर्य प्रकाश शुक्ल को प्रवक्ता, रवीश कुमार मिश्र को मीडिया प्रभारी घोषित किया। अधिवेशन और शपथ ग्रहण में हजारों की संख्या में शिक्षक और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।