Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

देश की सुरक्षा में भारतीय सैनिकों की भूमिका महत्वपूर्ण: जिलाधिकारी

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती : देश की सुरक्षा में भारतीय सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसमें उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यो की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहें। उक्त विचार जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने व्यक्त किया। वे आज झंडा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी  द्वारा झंडा लगाए जाने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि झंडा के माध्यम से एकत्र धनराशि सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के परिवारीजनों की सहायता के लिए उपयोग में लाया जाता है। उन्होंने अपील किया कि सभी नागरिक इस कार्य में अधिकाधिक धनराशि प्रदान करे तथा सैनिकों की सहायता करें।
उन्होने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के बारे मंे बताते हुए कहा कि सन् 1949 से शहीदों और सेना में सेवारत सैनिको को सम्मान देने के लिए 07 दिसम्बर को सम्पूर्ण भारत में यह झण्डा दिवस मनाया जाता है। देश की सेवा में अपने प्राणो की आहुति देने से बढकर कोई नेक कार्य नही हो सकता। देश की रक्षा करते हुए, जो सैनिक अपंग या शहीद हो गये है, उनके प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके लिए योगदान करें।
उन्होने कहा कि आज के दिन थल, जल व वायु सेना के जवानों को दी जाने वाली सेवाओं को याद किया जाता है। हमारे देश के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह हमारे वीर शहीदों तथा विकलांग हुए सैनिको व उनके आश्रितो का पुनर्वास और कल्याण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीआरओ नीता यादव तथा अन्य अधिकारियों को झण्डा लगाया गया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी को स्मारिका भेंट किया।