Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

दुर्घटना को दावत दे रहे ओवरलोड गन्ना ढुलाई कर रहे ट्राले

डा. मनोज सिंह ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती । कांटे से चीनी मिल तक गन्ने की ढुलाई करने के लिए बड़े पैमाने पर अवैध रूप से ट्राले का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे आये दिन हो रही दुर्घटनाओं में तमाम लोग चोटिल तथा असमय काल के गाल में समा रहे है। गन्ना ढुलाई में प्रयोग किये जाने वाले ऐसे ट्रालो के मालिको पर पूर्व

दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डा.. मनोज सिंह ने उच्चाधिकारियों से शिकायत पर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि जनपद में बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल कम्पनी लिमिटेड अठदमा रूधौली में गन्ने को तौल सेन्टर से मिल तक ले जाने में ठेकेदारो द्वारा बड़े पैमाने पर ट्राला का उपयोग किया जा रहा है। अवैध रूप से ट्राले पर आवश्यकता से अधिक गन्ने का भार लाद दिया जात है। जिसके चलते हर वर्ष ट्राले की चपेट में आकर दर्जनभर से अधिक लोगो को असमय मौत के मुह में जाना पड़ता है, तथा तमाम लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो जाते है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ठेकेदारो द्वारा गन्ना ढुलाई के लिए मिल प्रशासन व परिवहन विभाग में ट्रक दिखाते है और चोरी छिपे ट्राले का प्रयोग करते है। जो आम जन मानस के लिए असुरक्षित है। उन्होंने मांग किया कि ऐसे ट्राले को गन्ना ढुलाई के लिए प्रतिबन्धित किया जाये। इस सम्बन्ध में सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रविकान्त शुक्ला से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि गन्ना ढो रहे भारी वाहनों की जांच करायी जायेगी। यदि ट्राले से नियम विरूद्ध ढुलाई होता हुआ पाया गया तो संबंधित पर कार्यवाही होगी।