Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

बनकटी नगर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु जीतेन्द्र पाल ने पेश की दावेदारी

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत व नगरपालिका में एक ओर जहां संभावित प्रत्याशी कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रह रहे हैं वहीं बनकटी नगर पंचायत से अचानक दावेदारी पेश कर समाजवादी नेता जीतेन्द्र पाल ने सभी को हैरान कर दिया है। जीतेन्द्र पाल स्थानीय हैं और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में मजबूत पकड़ रखते हैं। जीतेन्द्र पाल साफ सुथरे, ईमानदार व बेदाग चरित्र के व्यक्ति हैं।
ऐसे में संभावना है अब बनकटी नगर पंचायत चुनाव पार्टी नही व्यक्तित्व और चेहरे पर लड़ा जायेगा। जानकार यह भी बताते हैं कि बनकटी नगर पंचायत क्षेत्र समाजवादी पार्टी के लिये मुफीद है। साल 2017 में हुये चुनाव में यहां से सपा के टिकट पर वेदकला ने जीत का परचम फहराया था। अब इसी सीट पर जीतेन्द्र पाल दावेदारी कर रहे हैं। वैसे समाजवादी पार्टी से और भी कई लोग टिकट की दावेदारी कर रहे हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो नेतृत्व की नजर में भी वे बेहतर उम्मीदवार साबित हो सकते हैं।
आश्वासन मिलने के बाद रविवार से उन्होने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क शुरू कर दिया है। पहले दिन से ही शुभ संकेत मिलने शुरू हो गये हैं। वे जहां भी जा रहे हैं ऐसा जनसमर्थन मिल रहा है जैसे लोग उनकी दावेदारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। जीतेन्द्र पाल ने रविवार को ब्लाक मुख्यालय, पंखोबारी, बनकटी बाजार टिकवाजोत, देईसांड आदि स्थानों पर संपर्क किया। उन्होने बताया व्यापक स्तर पर समर्थन और आर्शीवाद मिल रहा है। इस बार जनता को अपने लिये वोट करना है जिससे जाति, धर्म, भाई भतीजावाद से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास सुनिश्चत हो। संपर्क के दौरान अमित पाल संजय पाल, संतोष पाल, नन्हे पाल, नागेन्द्र पाल, राहुल पाल, पप्पू चौधरी, एजाज अहमद, शाकिर अली सहित तमाम लोग शामिल थे।