महिला ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर किया धन उगाही
पीड़ित पिता ने लगाया न्याय की गुहार
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती । वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के झलहा गनेशपुर निवासी आज्ञाराम पुत्र बुधई ने मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। अधिकारियो को भेजे पत्र में आज्ञाराम ने कहा है कि उसके 19 वर्षीय पुत्र नीरज यादव को गांव की ही पड़ोसी प्रीती मौर्या की मां ने फर्जी मनगढन्त मुकदमें में फंसा दिया और धन उगाही कर रही है। प्रीती की मां ने कहा कि तीन लाख रूपया मेरे र्बैंक खाते में डाल दो तो तुम्हारे बेटे नीरज के खिलाफ जो मुकदमा लिखाये हैं उसे उठा लेंगे। आज्ञाराम ने उस पर भरोसा करके तीन बीघा जमीन बेंचकर प्रीती की मां के बैंक खाते में डाल दिया। इसके बाद उसकी मांग बढती चली गई और अब वह मुकदमा उठाने के लिये 9 लाख रूपये की मांग कर रही है।
पत्र में आज्ञाराम ने कहा है कि रूपया लेने के चक्कर में प्रीती मौर्या ने लिखित रूप से दिया है कि उसके साथ नीरज यादव ने कोई घटना नहीं किया। आज्ञाराम ने अधिकारियों से मांग किया है कि फर्जी मुकदमा लिखवाकर धन उगाही करने वाली प्रीती की मां और उसके पति पर धोखाधड़ी का मुकदमा लिखवाकर उसे न्याय दिलाया जाय।