ठण्ड में नवजात को हाइपोथर्मिया से बचाने में कारगर है कंगारु मदर केयर
– स्वास्थ्य इकाइयों पर भी ठंड से बचाने के किये गए जरूरी इंतजाम
– कंगारु मदर केयर में मां के शरीर से मिलती है बच्चों को गर्मी
कबीर बस्ती न्यूजः
संतकबीरनगर: सर्दी में नवजात को ठण्ड से बचाना एक बहुत बड़ी चुनौती है। ऐसे मौसम में बच्चों को हाइपोथर्मिया ( ठण्डा बुखार ) का खतरा रहता है। बच्चों को ठण्ड से बचाने में वार्मर तथा कंगारू मदर केयर (केएमसी) ही पूरी तरह से कारगर हैं। बढ़ती ठण्ड को देखते हुए सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर इससे बचने की व्यवस्था की गई है। जिले की विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में वार्मर भी लगाए गए हैं, ताकि नवजात को ठण्ड से बचाया जा सके।
नवजात को ठण्ड से बचाने की है सुविधा – सीएमओ
नवजात का तापमान 36.5 डिग्री से कम न हो
क्या है कंगारु मदर केयर
कंगारु मदर केयर समय से पहले या कम वजन के साथ पैदा हुए बच्चों को हाइपोथर्मिया से बचाने का एक आसान तरीका है। इसमें एक सुविधाजनक कुर्सी या पलंग पर तकिए का टेक लगाकर मां और बच्चे को इस तरह से बैठाते या लिटाते हैं कि बच्चा मां की छाती से सीधे सम्पर्क में रहे। ऊपर से उसे तैलिया तथा सर में टोपी लगाते हैं। बच्चे की त्वचा और मां की त्वचा के बीच सीधा सम्पर्क होना चाहिए।
हाइपोथर्मिया से बचाने के लिए प्रसव वाले कमरे का तापमान 28 डिग्री सेण्टीग्रेड से 30 डिग्री सेण्टीग्रेड तक होना चाहिए। समय से पहले या कम वजन के साथ बच्चे पैदा होते हैं तो बच्चों पर बहुत ध्यान देने की जरुरत होती है। पैदा होने के तुरन्त बाद बच्चे को सूखे मुलायम कपड़े से पोछकर मां के शरीर के सम्पर्क में रखना चाहिए।