Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार हुए सेवानिवृत्त

सीडीओ सहित अधिकारियों, कर्मचारियों ने विदाई

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । शनिवार को अपर निदेशक पशुपालन विभाग बस्ती मण्डल में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत दीपक कुमार उपाध्याय की सेवानिवृत्ति पर उन्हें मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, अपर निदेशक पशुपालन डा. सुशील कुमार के साथ ही अनेक विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने विकास भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी विदाई दिया।
सीडीओ डा. राजेश कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है। निश्चित रूप से दीपक कुमार उपाध्याय के अनुभवों का लाभ उनके परिजनों के साथ ही समाज को मिलेगा। डा. सुशील कुमार ने कहा कि सेवा काल में दीपक कुमार का कार्य व्यवहार उत्तम रहा है। अब सेवानिवृत्ति के बाद वे सामाजिक सरोकारों से स्वयं को और अधिक जोड़ सके।
विदाई समारोह में उन्हें धार्मिक पुस्तक, अंगवस्त्र आदि भेंटकर उनके सुखद जीवन की कामना किया गया। संचालन करते हुये विकास भवन कर्मचारी संघ अध्यक्ष राम अधार पाल ने दीपक कुमार उपाध्याय के सेवा काल और व्यवहार पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान मुख्य रूप से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा, पूर्व अपर निदेशक डा. जी.सी. द्विवेदी, संयुक्त निदेशक डा. जीवन लाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डा. ए.के. तिवारी, समाजसेवी जगदीश प्रसाद शुक्ल, डा. सतीश वर्मा, डा. विजय श्रीवास्तव, अजीत सिंह, डा. वी.वी. राय, डा. एस.डी. द्विवेदी,  सुभाष सिंह, अमित पाण्डेय, आर.डी. श्रीवास्तव, विमल आनन्द, कौशल कुमार, राहुल शुक्ल, विमल श्रीवास्तव, धर्म प्रकाश मिश्र, जे.पी. शुक्ल, विजय श्रीवास्तव, विनय सिंह, योगेश शुक्ल, भगवान प्रसाद अग्रहरि, प्रमिला देवी, हरीराम पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, अर्जुन कुमार, नुरूलहुदा, अंकिता गुप्ता, विन्दू पाण्डेय, वृजेश श्रीवास्तव, शनि शुक्ल के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।