Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

छात्र-छात्राओं के  फ्रेशर पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

कठिन परिश्रम से ही संवरता है जीवन- डा. वी.के. वर्मा

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस बसुआपार में शैक्षिक सत्र 2023-24 के  छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। जिसमें अवधेश कुमार मिस्टर फ्रेशर और प्रतिभा चौधरी मिस फ्रेशर चुनी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों  ने केक काटकर कर किया गया। विभिन्न विभाग से नवोदित छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
समाजसेवी एवं आयुष चिकित्साधिकारी एवं इंस्टीट्यूट के प्रबन्धक डॉ वी के वर्मा ने नवागत छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि वे अपनी शक्ति पठन पाठन में लगायें और सुयोग्य नागरिक बनकर देश और अपने परिवार के उत्थान में योगदान करें। कहा कि कड़े संघर्ष के बाद ही जीवन का अंधकार छटता है और प्रकाश आता है। कहा कि काम तो सभी लोग करते हैं लेकिन कुछ काम ऐसा भी करना चाहिए जो समाज में आपकी छाप छोड़ दें। जीवन मे कभी परिश्रम से पीछे नही हटना चाहिए परिश्रम का ही परिणाम है कि करीब आधा दर्जन उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान संचालित हो रहा है।
निदेशक डॉ आलोक रंजन वर्मा,रोटेरियन राजेश्वरी वर्मा, डॉ चन्द्रा सिंह डॉ सुरभि वर्मा ने मिस्टर एंड मिसेज फ्रेसियर को क्राउन पहना कर उनका हौसला अफजाई किया। संस्थान के निदेशक डॉ आलोक रंजन वर्मा ने कहा कि उनके पिता डा. वी.के. वर्मा ने अपने परिश्रम से जो संस्थान खड़े किये उसे सम्हालने के साथ ही बुलंदियों पर ले जाने के लिए दिनरात परिश्रम जारी है। संस्थान को योग्य शिक्षकों,  अत्याधुनिक लैब, डिजिटल लाइब्रेरी एवं पूर्णतया कम्प्यूटरी कृत किया गया है।संस्थान का प्रयास है कि इस ग्रामीण अंचल में भी महानगरों जैसी मेडिकल फैसिलिटी मुहैय्या कराई जाए। कहा कि आपके पास उच्च स्तरीय ज्ञान रहेगा तो आपको जीवन मे कभी मुड़कर पीछे नही देखना पड़ेगा । इस इंस्टीट्यूट से निकल कर आप मेडिकल क्षेत्र में जाएंगे तो आपका हाई लेवल नॉलेज आपको समाज मंे स्थापित करने का काम करेगा।
कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य पवन कुमार गुप्ता ने मिस एंड मिसेज फ्रेसियर साहित सभी छात्र छात्राओ, के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि डॉ वीके वर्मा इंस्टिट्यूट को जिस  प्रकार से मैनेजमेंट सजाने एवं सवारने में लगा है आने वाले समय मे शिक्षित होकर निकलने वाले होनहार देश एवं विदेश में संस्थान का गौरव बढ़ाएंगे।
इस मौके पर प्रधानाचार्य पवन कुमार गुप्ता, अंशिता गुप्ता, आकाश मौर्या, घनश्याम यादव, आस्था गुप्ता, वीरेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश चौटाला, बिनोद कुमार, विनोद वर्मा, शिवानी मिश्रा, विनय मौर्या आदि मौजूद रहे।