Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

रामलललित चौधरी ने थामा सुभासपा का दामन, बनाये गये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। तकरीबन 4 दशकों से समाजवादी पार्टी से जुड़कर विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके रामलललित चौधरी ने सुभासपा का दामन थाम लिया। सुभासपा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उन्हे पार्टी ज्वाइन कराया और तत्काल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित कर दिया। जनपद की राजनीति में ये खबर हलचल मचने वाली है।

रामललित चौधरी के साथ सैकड़ों लोग सुभससपा में शामिल हुये। रामलललित चौधरी ने कहा पुराने लोगों की समाजवादी पार्टी में कद्र नही है। मुलायम सिंह यादव के जाने के बाद पुराने नेताओं का सम्मान करने की पार्टी की परिपाटी नही रही और पार्टी में समाजवाद खत्म हो गया है। रामलललित चौधरी सपा सरकार में योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे साथ ही कई बार रूधौली विधानसभा से अपने नेतृत्व का परचम लहराते रहे।
पार्टी में सामान्य से लेकर शीर्ष नेता तक सभी उनका सम्मान करते थे। रामललित चौधरी ने कहा ओमप्रकाश राजभर संघर्षशील व्यक्तित्व के नेता हैं, वे जिस तरह से दबे कुचले, पिछड़ों की लड़ाई लड़ते हैं उनका कोई जोड़ नही है। वहीं ओमप्रकाश राजभर ने 2024 चुनाव समझौते से लड़ने का संकते दिया, जबकि नगर निकाय चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। सपा पर प्रहार करते हुये कहा कि पार्टी ने हमको धोखा दिया, गठबंधन में रिजर्ब सीट दिया था जिससे हमारे प्रत्याशी चुनाव न जीत पायें। साथ ही दगे कुचले पिछड़ों की आवाज नही उठाने देते थे।
इस अवसर पर महादेवा विधायक दूधराम, राष्ट्रीय सचिव विनोद राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष, बृजभूषण मिश्रा, जिलाध्यक्ष अमन राजभर, पूर्व विधायक रामानंद बौद्ध, महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष राधिका पटेल, राहुल निषाद, फूलचंद श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राजभर, राजेश राजभर, अवधराम चौधरी, शेषनरायन त्रिपाठी, सतेन्द्र शुक्ला, अिंबका राजभर, रामसहाय राजभर, अर्जुन राजभर, जोगिन्दर राजभर, मा. इस्माइल, फिरोज अहमद आदि मौजूद रहे। जगराम चौधरी, सुबाष चौधरी, राकेश चौधरी, मेहीलाल, संजय, रामयज्ञ, रामप्रकाया गौतम, ज्ञानदास, पंकज चौधरी, लालजी वर्मा, बाबूराम वर्मा, रामप्रताप चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, चन्द्रभान चौधरी, रामप्रीत चौधरी, विकास पटेल आदि ने सपा छोड़कर सुभसपा की सदस्यता ली।