Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के वोकेशनल एवार्ड में मिला सम्मान

मानव सेवा में रोटरी का प्रयास सराहनीयडा. आर. पी. मिश्र

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के चार्टर दिवस  पर आयोजित कार्यक्रम में रोटरी द्वारा दो  वोकेशनल एवार्ड  ओम प्रकाश चौधरी सेवानिवृत्त सैनिक एवं डा. आर एन चौधरी वरिष्ठ चिकित्सक एवं 6 आयुष डाक्टरों व रायला गोरखपुर के बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. पी. मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि रोटरी रीजन अधिकारी रोटेरियन डा.डी. के गुप्ता रहे । सीएमओ डा. आर.पी. मिश्र ने कहा कि मानव सेवा के क्षेत्र में रोटरी का विशेष योगदान है। पोलियो मुक्त भारत के साथ ही कोरोना के कठिन समय में रोटरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. पी. मिश्र उत्कृष्ट सेवा के क्षेत्र में 6 आयुष चिकित्सकोें डा. वी.के. वर्मा, डा. सतीश चन्द्र चौधरी, डा. जुनेद अहमद खान, डा. वंदना तिवारी, डा. साजिया, डा. भावना गुप्ता को अंग वस्त्र, प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये  चार्टर अध्यक्ष रो. किशन कुमार गोयल ने बताया कि वर्तमान सत्र के प्रथम 6 माह में क्लब ने समाजिक कार्यो को सबसे ज्यादा करने का  रोटरी मण्डल में रिकार्ड बनाया तथा आगे भी गतिविधियों को जारी रखने और सहयोग की उम्मीद रखी है।
क्लब अध्यक्ष डा वी के वर्मा ने कविता के माध्यम से सभी का स्वागत किया तथा क्लब के कार्यो को और सुन्दर करने पर जोर दिया। कहा कि रोटरी का कार्य क्षेत्र वृहद है जिसके केन्द्र में मानव सेवा है।
क्लब सचिव  प्रतिभा गोयल ने  क्लब द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी देते हुये उपस्थित जनोें के प्रति आभार व्यक्त  किया ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डा. ए. के. कुशवाहा, क्लब सदस्यं रोटेरियन अशोक कुमार शुक्ला, डा श्याम नरायन चौधरी,  डा शिव प्रकाश भारती, सत्येंद्र नाथ दुबे,  अभिषेक त्रिपाठी, अनमोल मोदी,  धर्मेन्द्र चौरसिया, डा अफजल हुसैन, विनय मौर्या, कमला देवी, राजेश्वरी देवी, ओम प्रकाश पाण्डेय, सुमीर गोयल, शौर्य गोयल, सचिन आहुजा, युवराज चौधरी एवं आयुष विभाग डा. श्रद्धा सिंह, डा. राम प्रकाश, डा. अनिल मिश्र, डा. सुनील सौरभ, डा. आमिश कुमार, डा. रवि वर्मा, डा. पी.एन. चौधरी, डा. धर्मेन्द्र वर्मा, डा. दिनेश सिंह कुशवाहा, डा. प्रदीप शुक्ल, डा. नफीस खान के साथ ही अनेक डाक्टर एवं समाजसेवी उपास्थित रहे।