Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान बेटियों को दिया  मिशन शक्ति अभियान की जानकारी सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द रामनगर विकास खंड में कागजों में सिर्फ बह रही है विकास की गंगा

विधि विधान से हुई मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

निकली कलश यात्रा, भण्डारा 28 को

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। रविवार को बनकटी विकास खण्ड के सिरौती गांव में  मां दुर्गा मंदिर की विद्वानों आचार्यो द्वारा विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके पूर्व क्षेत्रीय नागरिकों आस्थावान श्रद्धालुओं ने कुंआनो के लालगंज तट से पवित्र जल लेकर दुर्गा मंदिर पहुंचे। कलश यात्रा में श्रद्धालु भक्ति गीतों का गान कर रहे थे। कलश यात्रा के मंदिर में पहुंचने के बाद विधि विधान से  मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
आयोजक शत्रुघ्न मिश्र ने बताया कि कलश यात्रा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में मुख्य रूप से पं. अनिरूद्ध कुमार त्रिपाठी, सन्तोष दूबे, बी.एन. मिश्र, राकेश तिवारी, प्रीतू पाल, सूर्यमणि पाण्डेय, अरविन्द चौधरी, पुष्पा चौधरी, संजय तिवारी, लवकुश मिश्र, रज्जू सिंह, योगेन्द्र पटेल, रानी चौधरी, अवनीश सिंह, मोनू सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। 28 जनवरी को मंदिर परिसर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।