Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

8 सालों में बीजेपी और आरएसएस ने खराब कर रखा है देश का माहौल: वीरेन्द्र चौधरी

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलेगा 26 मार्च तक

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत हो चुकी है। यह 26 जनवरी से शुरू हुआ और 26 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कांग्रेस के लोग ब्लाक, तहसील एवं जिला स्तरों पर डोर टु डोर जनसंपर्क कर भाजपा व आरएसएस द्वारा विगत 8 वर्षों से फैलाई गयी नफरत को समाप्त करेंगे। यह बातें पार्टी के फरेंदा विधायक व पूर्वी जोन के प्रभारी वीरेन्द्र चौधरी ने कही।
वे पार्टी दफ्तर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा 8 सालों में बीजेपी और आरएसएस ने देश का माहौल खराब कर रखा है। दुष्प्रचार और जुमलेबाजी का ऐसा नेटवर्क खड़ा कर लिया है कि आम जनमानस के लिये अच्छे बुरे में फर्क करना मुश्किल हो गया है। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर जायेंगे और राहुल गांधी का संदेश पत्र उन तक पहुचायेंगे। इसमें भाजपा का चार्जशीट तैयार किया है। एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा भारत जोड़ो यात्रा राजनीतिक नही थी।
देशभर में फैली नकारात्मक राजनीति और नफरत को खत्म करने के लिये राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित एक राष्ट्रव्यापा कार्यक्रम था। ऐतिहासिक यात्रा अब जम्मू कश्मीर में प्रवेश कर रही है। यात्रा के दौरान राहुंल गांधी ने जनता के दर्द को करीब से सुना समझा और महसूस किया है। यात्रा ग्रासरूट पर नही पहुंची इसलिये हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के जरिये कांग्रेस घर घर पहुंचेगी और राहुंल गांधी के अनुभवों और संदेशों को साझा करेंगे। इससे पहले कांग्रेसजनों ने अपने नेता का फूल मालाओं से स्वागत किया। राहुल गांधी का संदेश पत्र भी लांच किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अमित जायसवाल, संतोष कटाई, अनिरूद्ध त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रेमशंकर द्विवेदी, काजी सुहेल अहमद, विवेक श्रीवास्तव, नर्वदेश्वर शुक्ला, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, विश्वनाथ चौधरी, संदीप श्रीवास्तव, साधूसरन, सुधीर यादव, आदित्य त्रिपाठी, सूर्यमणि पाण्डेय, प्रमोद द्विवेदी, राकेश पाण्डेय, वाहिद सिद्धीकी, नीलम विश्वकर्मा, अतीउल्लाह सिद्धीकी, शौकत अली, अलीम अख्तर, मंजू पाण्डेय, देवी प्रसाद पाण्डेय, भूमिधर गुप्ता, गंगा मिश्रा, लालजीत पहलवान, अरूण पाण्डेय, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, सबीहा खातून, सर्वेश शुक्ला, गुड्डू सोनकर, विनोदरानी, रामबचन भारती, विष्णुमणि त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र शुक्ला, जगदीश शर्मा, छेदीलाल, शालू, अमित सिंह, सतीश साहनी, सीमा निषाद, निसार अहमद आदि ने माला पहनाकर कांग्रेस नेता का स्वागत किया।