रंगारंग कार्यक्रम के साथ रोवर रेंजर कैंप का समापन
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। जिले के रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय गढ़ा गौतम कप्तानगंज तीन दिवसीय चल रहे रोवर रेंजर का समापन बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। इसमें रोवर और रेंजर्स ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विजेता टोलियों को सम्मानित भी किया गया।
समापन अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा सरस्वती के चित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया।
प्रशिक्षण दे रहे शिविर संचालक जिला संगठन आयुक्त अमित कुमार शुक्ल तथा ट्रेनिंग काउंसलर सचिन यादव ने बच्चों को शारीरिक, चारित्रिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से तैयार करने हेतु शिविर के नियम, उद्देश्य, सिद्धांत, सैल्यूट एवं संक्षिप्त इतिहास आदि की जानकारी दी। महाविद्यालय के रोवर्स प्रभारी डॉ. अंजनी कुमार ने स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से हमें नेतृत्व क्षमता, सेवा की भावना एवं पारस्परिक सामंजस्य जैसे जीवन उपयोगी मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलेगी। महाविद्यालय की रेंजर्स प्रभारी डॉ. विद्यावती यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में अनुशासन,विनम्रता लगन एवं पारस्परिक सहयोग से कार्य करने की भावना का विशेष महत्व है जो इस प्रशिक्षण से हमें सीखने को मिलेगा। प्रशिक्षण में तंबू निर्माण किया तथा साथ-साथ अपने आप खाना बना कर फूड प्लाजा भी लगाया। प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं में बेस्ट रोवर्स चंद्रेश यादव, रेंजर्स शिवांगी राठौर रही।
प्रशिक्षण समापन पर प्राचार्य अनिल वर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न सामाजिक कुरीतियों जैसे भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा आदि को दूर करने का आह्वान किया। वहीं जल संरक्षण व सड़क सुरक्षा पर भी विस्तारपूर्वक समझाया। पूर्व प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद डॉ. प्रदीप सिंह,सोनम चौरसिया,दीपक यादव प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस मौके पर सचिन यादव, हरि ओम, संकल्प श्रीवास्तव आदि उपस्थित।