Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

समय सीमा में निर्माण कार्यों को करे पूरा,नही तो होगी कड़ी कार्रवाई- जिला पंचायत सीईओ

बलौदाबाजार, जरा हटके। जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्की ने आज सभी जनपद पंचायत सीईओ सहित विभिन्न निर्माण एजेंसी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। उन्होंने समय सीमा के भीतर निर्माण कार्यों में हो रहें देर पर नाराजगी जाहिर किये है। उन्होंने बैठक में सख्त संदेश देते हुए समय सीमा में ही निर्माण कार्यों को करे पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने दो टूक कहा की समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य नही होगी तो कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी इसके लिए जनपद सीईओ ही जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही बैठक में राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा किये गये है। इनमें मुख्य रूप से मनरेगा,नरवा कार्यक्रम की समीक्षा,धान खरीदी केंद्र में चबूतरा निर्माण की स्थिति,नये पंचायत भवनो की निर्माण,गोठानों में वर्मी कंपोस्ट यूनिट निर्माण,बकरी शेड, सामुदायिक शौचालय निर्माण सहित गौधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत समीक्षा किये गये है। इसके साथ ही महिला समूहों के द्वारा।सामुदायिक बाड़ी निर्माण एवं वर्मी खाद के पैकेजिंग के लिए प्रशिक्षण की स्थितियों का जायजा लिया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने महिला समुहों द्वारा बनाये जा रहें गोबर के दिये को विक्रय हेतु उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए गये है ।
आज यह बैठक जिला पंचायत के कॉन्फ्रेंस कक्ष में संपन्न हुआ। इस बैठक में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान,सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा केके साहू, सहायक परियोजना अधिकारी स्वच्छता एम यदु, उपसंचालक कृषि मोनेश साहू,आरईएस ईई एंथोनी तिर्की सहित सभी एसडीओ सभी जनपद सीईओ एवं मनरेगा पीओ उपस्थित थे।