Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान बेटियों को दिया  मिशन शक्ति अभियान की जानकारी सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द रामनगर विकास खंड में कागजों में सिर्फ बह रही है विकास की गंगा

सड़क सुरक्षा संबंधी कोई कार्य ना कराये जाने पर अधिकारियों को चेतावनी

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती : सड़क सुरक्षा संबंधी कोई कार्य ना कराये जाने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने असंतोष व्यक्त करते हुए पीडब्ल्यूडी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समिति की बैठक में उन्होने कहा कि दो माह पूर्व सम्पन्न हुयी बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने वाली ग्रामीण सड़को पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्य कराने की सहमति हुयी थी, परन्तु कोई कार्य नही कराया गया। उन्होने इस संबंध में एआरटीओ पंकज कुमार को फालोअप करने का निर्देश दिया है।
उन्होने सीडीओ को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गॉव के प्रधानों को प्रेरित करके सीसीटीवी कैमरा स्थापित कराये। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्पीडोमीटर स्थापित कराये ताकि वाहन की स्पीड का आकलन किया जा सकें। उन्होने निर्देश दिया कि स्थान-स्थान पर एंबुलेन्स का नम्बर प्रदर्शित करे ताकि आवश्यकता पड़ने पर काल कर बुलाया जा सके। उन्होने निर्देश दिया कि ओवरलोड गाड़ियों की सूची एआरटीओ को उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित तीनों टोलप्लाजा के रख-रखाव की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि एक्सड़ा टोलप्लाजा की स्थिति बेहद खराब है। यहॉ पर एक-एक लेन बन्द पाया गया तथा साइड से निकलने पर बड़े-बड़े पत्थर रखें मिले, ट्वायलेट बेहद गंदा था तथा मेडिकल फैसिलिटी भी उपलब्ध नही थी। उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पैसा ले रहे है तो पब्लिक को सुविधाए भी उपलब्ध करायें।
उन्होने निर्देश दिया कि परिवहन विभाग पूरे जिले का टै्रफिक प्लान तैयार करे, जिसमें डंपिंग ग्राउण्ड निर्धारित किया जाय। कृषि विज्ञान केन्द्र में संचालित यार्ड को अनयत्र शिफ्ट करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है। जिला अस्पताल चौराहा पर विद्युत पोल शिफ्ट करने के लिए विभाग द्वारा 17 लाख का स्टीमेट बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण इस धनराशि को क्षेत्र पंचायत निधि से दिलाने के लिए उन्होने निर्देशित किया है। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी शैलेष दुबे, आनन्द श्रीनेत, अतुल आनन्द, सीओ विनय चौहान, आरटीओ रविकान्त शुक्ला, राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधक जी.एन. राव तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक का संचालन समिति के सदस्य सचिव/अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल ने किया।