Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अतिप्राचीन होने के साथ साथ विविधताओं से भी अवगत कराता है कोहबर कला: नीता यादव

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती । कोहबर कला अतिप्राचीन होने के साथ साथ विविधताओं से भी  अवगत कराता है। उक्त उदगार राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग एवं बस्ती विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में टाउन क्लब  में 18 फरवरी से चल रहे परंपरा कोहबर कार्यशाला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम के समापन के उदघाटन में बतौर मुख्य अतिथि  सीआरओ नीता यादव ने व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनेक जनपदों में वैवाहिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला और कोहबर को देखने का भी सुअवसर प्राप्त हुआ हर जनपद के कोहबर की अपनी अलग विशेषता होती है आज इस कोहबर कार्यशाला में तमाम अलग अलग विधाओं के कोहबर को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और हर कोहबर पूरी एक कहानी को अपने आप में समेटे हुए है।

आज कार्यक्रम के समापन पर्व पर मुख्य अतिथि सीआरओ नीता यादव एवं विशिष्ट अतिथि महिला पीजी कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।  मंच संचालन उपाध्यक्ष डॉ शिवा त्रिपाठी एवं आभार डॉ वीरेन्द्र  त्रिपाठी ने किया। समिति परिचय समिति के संस्थापक अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कराया।

समिति जिलाध्यक्षा डॉ शैलजा सतीश ने कहा कि कोहबर कार्यशाला में प्रदर्शित चित्रकारी युवा प्रतिभाओं द्वारा एवं समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं द्वारा पांच दिवस तक अनवरत पारम्परिक गीत संगीत की प्रस्तुति इस बात का प्रमाण है कि भारतीय संस्कृति की जड़े कितनी गहरी हैं। इस कार्यशाला की सफलता भी इसी बात में निहित है कि प्राचीनता एवं आधुनिकता के रंग ऐसे घुले मिले हैं कि उन्हें अलग करना सम्भव नही है।

उपाध्यक्षा डॉ शिवा त्रिपाठी ने कहा कि कोहबर हमारी लोक परम्परा है और हम अपनी लोक परम्पराओं से बहुत पीछे होते जा रहे हैं। लोक परम्पराओं के वजह से ही समाज में पारस्परिक सोहार्द का वातावरण सृजित होता है। इस कोहबर कार्यशाला का यही उद्देश्य की हम अपनी लोक परम्पराओं को एक विस्तार दें। कार्यक्रम में पूरे समय समिति सचिव डॉ सिम्मी भाटिया, डॉ सुमन सागर, रेखा चित्रगुप्त, प्रीति श्रीवास्तव, संध्या दीक्षित, सरिता शुक्ला एवं अन्य महिलाओं द्वारा पारम्परिक लोक गीत चलता रहा जिसे सुन लोग झूमने और गुनगुनाने को विवश हो गए।

सम्मान समारोह में में डॉ कुमुद सिंह, डॉ रेखारानी,  डॉ रमा शर्मा, सरिता सिंह, नीलिमा गौतम, ऋतु गुप्ता, कमलवटी, डॉ शैलजा सतीश, डॉ शिवा त्रिपाठी, रजनी चौधरी, विभा श्रीवास्तव, दिव्या त्रिपाठी, सरिता शुक्ला, शालिनी मिश्र, प्रतिभा श्रीवास्तव, दीपा सिंह, रश्मी श्रीवास्तव, दीपाली गुप्ता, नीतू पाण्डेय, शशिप्रभा त्रिपाठी, सलोनी त्रिपाठी, दिपाली गुप्ता, प्रीति श्रीवास्तव, विजयलक्ष्मी सिंह को कोहबर कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ संदीप श्रीवास्तव, अंकुर वर्मा, विवेकानंद मिश्र, प्रशांत त्रिपाठी,   लता सिंह, भक्तिनारायन श्रीवास्तव, डा अजीत कुमार कुशवाहा, गीता कुशवाहा, डॉ संतोष यदुवंशी, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ नेहा परवीन, डॉ रुची श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष महाविद्यालय शिक्षणोत्तर कर्मचारी परिषद सूर्या उपाध्याय, गिरजानन्द राव, रेखा चित्रगुप्त, ललिता श्रीवास्तव, नरेन्द्र त्रिपाठी, अपराजिता सिन्हा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।