मनरेगा श्रमिकों का आधार सीडिंग की धीमी प्रगति पर डीएम खफा
समीक्षा बैठक
कबीर बस्ती न्यूज।
बस्ती : मनरेगा श्रमिकों का आधार सीडिंग की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर इसे शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने बताया कि प्रदेश के ग्राम विकास आयुक्त ने इस स्थिति पर असंतोष जाहिर किया है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि बस्ती सदर में 1814, हर्रैया में 1764, बनकटी में 1707, दुबौलिया में 1600, बहादुरपुर में 1307, परशुरामपुर में 703 श्रमिकों का आधार सीडिंग और शेष है, जबकि कप्तानगंज, सल्टौआ तथा विक्रमजोत में 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। जिलाधिकारी ने इस कार्य में सभी रोजगार सेवकों को सक्रिय करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा ने बताया कि पूर्व में जनपद में 78 प्रतिशत मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का आधार सीडिंग हुआ था, जो अब बढ़कर 95 प्रतिशत हो गया है।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आगामी 28 फरवरी को विधानसभावार सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लॉक में जल संरक्षण के लिए एक बड़े तालाब को चिन्हित करके पुनरुद्धार का कार्य कराने का निर्देश दिया है। खंड विकास अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय में संसाधन संबंधी समस्या का निस्तारण करेंगे। इसके साथ ही वे आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण एवं सत्यापन करेंगे।
बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉक्टर आर.पी. मिश्रा, बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीसी एनआरएलएम रामदुलार, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, अर्थ एवं संख्या अधिकारी मोहम्मद सादुल्लाह, अधिशासी अभियंता केशवलाल, अरविंद कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम ए. के. सिंह तथा आवास विकास परिषद, पैकफेड, सी एण्ड डीएस, राजकीय निर्माण निगम, यूपीपीसीएल कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।