Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

कांग्रेस नेताओं ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ पद यात्रा निकालकर दिया संदेश

कबीर बस्ती न्यूज।
बस्ती। शनिवार को कांग्रेस के पूर्व  जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय के संयोजन में हरैया तहसील से रामलीला मैदान तक पद यात्रा निकाल कर कांग्रेस के नीतियों से लोगों को परिचित कराया गया। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र  चौधरी ने कहा कि देश, प्रदेश की जनता भाजपा सरकारों की मनमानी से ऊब चुकी है। सदन में जब पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी को लेकर सवाल उठाये उस पर प्रधानमंत्री चुप हैं। कहा कि लोकतंत्र में जनता के हित में सवाल उठाने वाले नेताओं को सीबीआई, ई.डी. से डराने की कोशिश की जा रही है। कहा कि जो कांग्रेस अंग्रेजो से नहीं डरी वह भाजपा से भयभीत होने वाली नहीं है।
कांग्रेस के पूर्व  जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में जिस प्रकार से लोग उमड़े उससे तय है कि देश, प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत वापसी अब बहुत दूर नहीं है। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. शीला शर्मा, रऊफ खान, अजय प्रताप सिंह,देवी पाण्डेय, राणा प्रताप सिंह, घनश्याम शुक्ल विश्वनाथ पाण्डेय, शिव नारायण पाण्डेय, शत्रुघ्न शुक्ला, रामानुज पाण्डेय, शिव प्रसाद पाण्डेय,  गुड़िया, मालती देवी, संगीता, राजकुमारी, रामबली तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे ।