Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

आंखों से दिव्यांग तीन भाइयों को डीएम ने प्रदान किया मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कुदरहा ब्लॉक के भक्तूपुर गांव के आंखों से दिव्यांग तीन भाइयों बाल केसर, विजय कुमार तथा किशन लाल पुत्र रामप्रसाद को मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उन्होंने तीनों भाइयों को बधाई देते हुए एक साथ मकान निर्माण का कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार दिव्यांग व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास देने की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि 2 माह पूर्व यह तीनों भाई जिलाधिकारी से जनता दर्शन में मिले थे और उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। उन्होंने यह भी बताया था कि उनके एक भाई जिनकी आंख ठीक है, मकान बना कर अलग रहते हैं और उनकी देखभाल नहीं करते हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सीडीओ एवं परियोजना निदेशक से विचार-विमर्श करके तीनों दिव्यांग भाइयों को आवास दिलाने के लिए निर्देशित किया था। दोनों अधिकारियों ने बीडीओ कुदरहा से पात्रता की जांच कराया और मुख्यमंत्री आवास देने के लिए संस्तुति किया।
परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने बताया कि तीनों लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि भेज दी गई है। शीघ्र ही आवास का निर्माण शुरू कराया जाएगा। स्वीकृति पत्र वितरण के दौरान सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीसी संजय शर्मा, अधिशासी अभियंता आरईडी अरविंद कुमार उपस्थित रहे।