Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आंखों से दिव्यांग तीन भाइयों को डीएम ने प्रदान किया मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कुदरहा ब्लॉक के भक्तूपुर गांव के आंखों से दिव्यांग तीन भाइयों बाल केसर, विजय कुमार तथा किशन लाल पुत्र रामप्रसाद को मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उन्होंने तीनों भाइयों को बधाई देते हुए एक साथ मकान निर्माण का कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार दिव्यांग व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास देने की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि 2 माह पूर्व यह तीनों भाई जिलाधिकारी से जनता दर्शन में मिले थे और उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। उन्होंने यह भी बताया था कि उनके एक भाई जिनकी आंख ठीक है, मकान बना कर अलग रहते हैं और उनकी देखभाल नहीं करते हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सीडीओ एवं परियोजना निदेशक से विचार-विमर्श करके तीनों दिव्यांग भाइयों को आवास दिलाने के लिए निर्देशित किया था। दोनों अधिकारियों ने बीडीओ कुदरहा से पात्रता की जांच कराया और मुख्यमंत्री आवास देने के लिए संस्तुति किया।
परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने बताया कि तीनों लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि भेज दी गई है। शीघ्र ही आवास का निर्माण शुरू कराया जाएगा। स्वीकृति पत्र वितरण के दौरान सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीसी संजय शर्मा, अधिशासी अभियंता आरईडी अरविंद कुमार उपस्थित रहे।