Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण

डा. वाई डी सिंह ने किया चिकित्सा के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य: योगी

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर्रैया तहसील के दुबौलिया में ए.डी. एकेडमी का उद्घाटन किया तथा इसके संस्थापक डा. वाई.डी. सिंह की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होने डा. वाई.डी. सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लिखित ‘‘अविस्मरणीय स्मृतिया‘‘ पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा है कि डा. वाई.डी. सिंह ने चिकित्सा के साथ-साथ शिक्षा, बागवानी, गोवंश संरक्षण तथा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किया। इन्सेफलाइटिस के दौरान बच्चों की जान बचाने में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है।
सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर वाई.डी. सिंह सरकारी नौकरी करते हुए भी समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है, जिसको पूरा पूर्वांचल जानता है। बच्चो को दिखाने के लिए नेपाल से लोग आते थे और वे निःशुल्क इलाज करा कर वापस जाते थे। डाक्टर साहब स्वयं अपनी जन्मभूमि बस्ती शनिवार एवं रविवार को आकर निःशुल्क बच्चों का इलाज करते थे। उन्होने यहॉ के बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल की स्थापना भी किया। विधान परिषद सदस्य के रूप में उन्होने सम्पूर्ण समाज की सेवा किया।
उन्होंने कहा की वरिष्ठ हिन्दी साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र बस्ती की यात्रा पर आये थे, तो उन्होंने बस्ती की दशा पर कहा था “बस्ती को बस्ती कहूं तो काको कहूं उजाड़“ लेकिन अब ये बस्ती वो बस्ती नही रहा। बस्ती विकास की ओर निरन्तर अग्रसर है।
उन्होने कहा कि बस्ती की धरती पवित्र धरती है, मखधाम मखौड़ा में महाराज राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ किया था, जिसके बाद भगवान राम का जन्म हुआ था, इसलिए इस जगह को भगवान राम की उद्भव स्थली मानी जाती है। टू लेन रामजानकी मार्ग, लुम्बिनी दुद्धि मार्ग, पंचकोसी एंव चौरासी परिक्रमा मार्ग, अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रिय हवाई अड्डा, श्रमिको एवं कोविड के दौरान अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। इन्वेस्टर समिट-2023 के बाद बस्ती में भारी उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जिससे बस्ती के हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होंगा। युवाओं को रोजगार के लिए अपना कौशल विकास करना होंगा।
इस अवसर पर एमएलसी धु्रवचन्द्र त्रिपाठी, डा. धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, अशोक सिंह,  आशिमा सिंह, साहित्यकार नवनीत मिश्र, वेदप्रकाश पाण्डेय, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, आईजी आर.के. भारद्वाज, जिलाधिकारी  प्रियंका निंरजन, एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, प्रबंधक श्वेतांग शेखर, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, रवि सोनकर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गोरखपुर से आये चिकित्सकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। डा. वेदप्रकाश द्विवेदी ने काव्य पाठ किया।