Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अंकुर वर्मा , नेहा वर्मा ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थामा सपा का दामन

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती ।  नगरपालिका चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा व पूर्व नगरपालिका प्रत्याशी रह चुकीं उनकी पत्नी नेहा वर्मा ने सोमवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया । सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम की मौजूदगी में अंकुर वर्मा व उनकी पत्नी नेहा वर्मा ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी ज्वाइन करने के बाद बस्ती पहुंचे अंकुर वर्मा ने पत्नी नेहा वर्मा के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी से आशीर्वाद लिया। कहा कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर विभिन्न पदों पर रह चुके अंकुर वर्मा की धर्मपत्नी नेहा वर्मा ने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर बस्ती नगरपालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था। भाजपा प्रत्याशी रूपम मिश्रा को कड़ी टक्कर देते हुए उपविजेता बनी थीं। नेहा वर्मा कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य भी रह चुकी हैं। करीब 19 साल तक कांग्रेस की राजनीति करने वाले अंकुर वर्मा को 2020 में पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया गया था। करीब तीन साल तक इस पद पर रहने के बाद 2022 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नगरपालिका अध्यक्ष पद की दावेदारी ठोक रहे थे। महिला सीट घोषित होने के साथ ही अंकुर वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा लगातार दूसरी बार नगरपालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गईं हैं। इस बीच तेजी से बदले चुनावी समीकरण के बीच सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में अंकुर वर्मा, नेहा वर्मा ने समर्थकों के साथ समाजवादी ज्वाइन कर ली। सपा में आने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रामप्रसाद चौधरी, सदर विधायक व सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव, विधायक कप्तानगंज अतुल चौधरी, विधायक रुधौली राजेन्द्र चौधरी व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।