Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती। होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक, जिला आयुष चिकित्साधिकारी एवं अनेक शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा को उनके योगदान के लिये दैनिक जागरण द्वारा अलमाटी कजाकिस्तान में आयोजित भव्य समारोह में जागरण एचीवर्स एवार्ड से सम्मानित किया गया।
डा. वी.के. वर्मा ने कजाकिस्तान यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुये बताया कि यात्रा के अनुभवों से बहुत कुछ हासिल हुआ।  ज्ञात रहे कि डा. वी.के. वर्मा को अनेक राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं और अपने चिकित्सकीय जीवन में उन्होने 10 लाख से अधिक मरीजों का उपचार कर चुके हैं। डा. वी.के. वर्मा को उनके योगदान के लिये कजाकिस्तान  में सम्मानित किये जाने पर मुुख्य चिकित्साधिकारी आर.पी. मिश्र, डा. ए.के. मिश्र, डा. सुरेश चन्द्र कौशल, डा. बी.बी. मिश्र, डा. सतीश चौधरी, डा. जुनेद खान,  वरिष्ठ साहित्यकार डा. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’,  डॉ. रघुवंशमणि त्रिपाठी, डॉ.  दशरथ प्रसाद यादव, डा. फकरेयार हुसेन, डा. एस.वी. सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।