Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

चर्च गेट पर स्थित दर्जनों दुकानों पर प्रशासन की नजर

बस्तीः शहर के कचहरी स्थित चर्च गेट पर स्थित करीब 100 दुकानों पर प्रशासन बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। यहां के दुकानदारों से गुरूवार सुबह 10 बजे तक दुकाने हटाने का मौखिक आदेश दिया गया है। अवैध कब्जा बताकर टाउन क्लब से दर्जन भर दुकानों को तहस नहस करने के बाद प्रशासन के ये सबसे बड़ी कार्यवाही होगी। बताया जा रहा है ये सब बस्ती महोत्सव के मद्देनजर किया जा रहा है।

हैरानी की बात ये है कि पिछले दो सालों में प्रशासन ने सैकड़ों दुकानों पर बुलडोजर चलवाकर लोगों की रोजी रोटी छीन लिया। लेकिन बरबाद हुये व्यापारियों को फिर से बसाने की कोई पहल नही हुई। हमेशा तर्क दिया जाता है कि शहर को खूबसूरत बनाने की दिशा में ये एक्शन हो रहे हैं, लेकिन व्यापार उजाड़कर शहर में कौन सी खूबसूरती आयेगी ये जनमानस की समझ से परे हैं। बुधवार को आधा दर्जन पीड़ित व्यापारी मीडिया दस्तक के दफ्तर पहुंच गये, इनकी दुकानें चर्च गेट के आसपास हैं। डेढ़ लाख रूपया चर्च को देकर इन्होने यहां अपनी दुकान लगाई है। 50-60 साल से ज्यादा पुराने व्यापारी भी इसमे शामिल हैं।

शिवओम, कल्लू, राजेन्द्र गुप्ता, मनीष कुमार सहित तमाम दूकानदारों ने बताया कि वे प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद बरबाद हो जायेंगे, उनकी आय को कोई और जरिया नही है, साथ ही चर्च को दिया पैसा भी डूब जायेगा। तर्क दिया जा रहा है कि जमीन नगरपालिका की है। यदि नगरपालिका की जमीन है तो कई दशकों से इसका आवंटन कोई दूसरा कैसे कर रहा है ? यदि दुकानदारों का कब्जा अवैध है तो उन्हे नोटिस देकर पर्याप्त समय कयों नही दिया जा रहा है। बस्ती महोत्सव को सफल बनाने के लिये क्या सैकड़ों व्यापारियों से उनकी रोजी रोटी छीनना उचित है ? फिलहाल बगैर बसाने की रणनीति बनाये उजाड़ने की कार्यवाही तक सवाल जिंदा रहेंगे।