Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

मशरूम उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य के लिए से शिवेंद्र सिंह हुए सम्मानित

बस्ती – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, कानपुर के 13वें संस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को नवोन्मेष प्रगतिशील कृषक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- नई दिल्ली के उप महानिदेशक (कृषि प्रसार) डॉ.ए.के. सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर के निदेशक डॉ एन.पी. सिंह थे। मुख्य अतिथि डॉ ए.के. सिंह ने अपने संबोधन में कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषको की सराहना करते हुए कहा कि इनके द्वारा विकसित एवं अपनाई गई तकनीकों का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है जिससे पूरे देश में इन तकनीकों के माध्यम से कृषको के आय में वृद्धि हो सके, जिसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूर्ण रूप से सहयोग देगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. एन.पी. सिंह ने प्रगतिशील कृषकों द्वारा विकसित तकनीकों पर चर्चा करते हुए कहा कि देश को दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में कृषकों द्वारा विकसित तकनीकों का संकलन करके इसमें थोड़ा वैज्ञानिक विधि से सुधार करते हुए पूरे देश में बढ़ावा देने की आवश्यकता है इसमें संस्थान पूरा सहयोग प्रदान करने के लिए हमेशा उपलब्ध है।
अटारी के निदेशक डॉ अतर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रगतिशील कृषकों द्वारा विकसित तकनीकों को प्रदेश के समस्त जिलों में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों के नवोन्मषी प्रगतिशील कृषक कृषि विज्ञान केंद्रो के वैज्ञानिक उपस्थित थे जिसमें से कृषि विज्ञान केंद्र, बस्ती के माध्यम से बटन मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु शिवेंद्र सिंह निवासी ग्राम- दिवाकरपुर, हरैया, बस्ती को प्रशस्ति पत्र देकर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, (अटारी) कानपुर द्वारा सम्मानित किया गया जिस पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ. एस.एन. सिंह ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्री शिवेंद्र सिंह बहुत ही मेहनती और कर्मठ व्यक्ति है और इन्होंने छोटे स्तर से मशरूम उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया तथा आज पूरे जनपद के लिए रोल मॉडल हैं और इन के माध्यम से जनपद का हरैया विकमशरूम उत्पादन हब बन गया है तथा विभिन्न विकासखंडों में भी इसके उत्पादन की तरफ किसान रुचि ले रहे हैं, इसे और विकसित करने में कृषि विज्ञान केंद्र, बस्ती पूर्ण सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर है।शिवेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये जाने पर कृषि विज्ञान केंद्र, बस्ती के पशुपालन वैज्ञानिक ड़ॉ डी.के. श्रीवास्तव, फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ प्रेम शंकर, प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉ राकेश शर्मा, कृषि प्रसार वैज्ञानिक आर.वी.सिंह, गृह विज्ञान वैज्ञानिक वीना सचान, केंद्र के सभी कर्मचारीगण तथा जनपद के कृषकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।