Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

प्रभारी मंत्री ने वर्तमान सरकार के 4 साल पूरा होने पर दीप प्रज्जवलित करके किया कार्यक्रम का शुभारम्भ

गिनाई वर्तमान सरकार की उपलब्धियाॅ
बस्ती – प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र विकास मंत्री, जनपद के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह‘ ने वर्तमान सरकार के 4 साल पूरा होने पर भारत रत्न अटल बिहारी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी दिया। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने विगत 04 वर्षो में अदभुत एवं उल्लेखनीय उपलब्धियाॅ हासिल की। उन्होने कहा कि बस्ती में उ0प्र0 का दुसरा सबसे बड़ा विद्युत उपकेन्द्र स्थापित किया गया है। इसके साथ ही रू0 24 करोड़ की लागत से मुण्डेरवा चीनी मिल में सल्फर लेस सुंगर पलाण्ट में स्थापित किया गया।

उन्होने बताया कि जिले में 4 नगर पंचायतो कप्तानगंज, मुण्डेरवा, गनेशपुर तथा नगर बाजार का गठन किया गया है तथा नगर पालिका बस्ती का सीमा विस्तार किया गया है। रू0 4.52 करोड़ की लागत से ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना की गयी है। 18.54 करोड़ की लागत से राजकीय पालीटेक्निक हर्रैया की स्थापना की गयी है।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित 4 साल की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 4 साल के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में चैमुखी विकास हुआ है। निर्माण कार्यों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, कृषि विभागों के कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को योजनाओं का लाभ मिला है, जिसमें बिजली, पानी, सड़क, नाली, उज्जवला योजना के तहत गैस, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, स्कूलों का कायाकल्प तथा अन्य कार्य संपादित किए गए हैं।
उन्होंने जनपदवासियों को होली की शुभकामना देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और नारी शक्ति का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अपराधों में कमी आई है तथा अपराधियों को जेल में बंद किया गया है, जिसके कारण पूरे प्रदेश में विकास का वातावरण बना है। इसको आगे भी बनाए रखने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, विधायक दयाराम चैधरी, रवि सोनकर, चंद्र प्रकाश शुक्ला तथा अजय कुमार सिंह ने अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र में कराए गए कार्यों का उल्लेख किया। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, सीडीओ राजेश प्रजापति, सीएमओ डॉ0 अनूप श्रीवास्तव, एडीएम अभय कुमार मिश्र, अपर एसडीएम सुखवीर सिंह ,पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि डॉ0 संजय त्रिपाठी, राकेश कुमार, राम नगीना यादव, उदय पासवान, अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य, खंड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने किया। कस्तूरबाॅ गाॅधी बालिका विद्यालय की अध्यापिकाओ एवं छात्राओं द्वारा वर्तमान सरकार की उपलब्धियों पर लधु नाटिका प्रस्तुत किया गया। राजकीय इण्टर कालेज की टीचर मानवी सिंह के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जिले की 6 महिला स्वयं सहायता समूह को रुपया 2.30 करोड़ का चेक सीसीएल के रूप में प्रदान किया। उन्होंने रामसनेही, विजय वर्मा, रामशरण, सत्य प्रकाश, गणेश आदि को किसान क्रेडिट कार्ड भेंट किया। उन्होंने मिठाईलाल, प्रभावती, गुंजा देवी, लालमन, सत्यनारायण को वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति का प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने विधवा पेंशन के लाभार्थी सितारा, शीला, सुनीता, जनकनंदिनी, गुड़िया, शांति को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद के तहत रामचरण, अंगद, तानसेन, शोमई को टूल किट वितरित किया। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा स्वीकृत कृषि आवास तथा मत्स्य पालन का पट्टा लाभार्थियों को वितरित किया। प्रभारी मंत्री ने श्रम विभाग द्वारा 100 श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों को साइकिल का वितरण किया। उन्होंने दिव्यांगजन विभाग के 15 लाभार्थियों को व्हीलचेयर तथा 10 को ट्राई साइकिल वितरित किया।
उन्होंने इस अवसर पर कृषि, दूध, मिशन शक्ति, एनआरएलएम, उद्योग विभाग, ग्रामोद्योग तथा अन्य विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इसकी सराहना किया।