Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में संघर्ष पर जोर

बस्ती – सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शिक्षक भवन पर जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षक समस्याओं पर विचार के साथ ही मंगलवार 23 मार्च को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि नव नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन और वेतन भुगतान शीघ्र सुनिश्चित कराने के हेतु संघर्ष का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में सदस्यता अभियान चलाये जाने, शिक्षक भवन पुर्न निर्माण किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अध्यापक, कर्मचारी, अनुदेशक, शिक्षा मित्र, रसोईयों आदि को वेतन एवं मानदेय प्रत्येक माह की एक तारीख एवं मार्च माह का होली के पूर्व भुगतान किये जाने, बकाया वेतन, पीएफ. मेडिकल, सीसीएल, प्रसूति अवकाश, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान आदि के प्रकरण निस्तारित किये जाने, प्रशासनिक आदेश जारी हुये बिना किसी भी शिक्षक का वेतन न रोके जाने, जीपीएफ एवं एनपीएस खातों की लेखा पर्ची, पासबुक बनवाकर वितरण किये जाने, अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी करने, ऑन लाइन अवकाश व प्रशिक्षण आदि हेतु टेबलेट उपलब्ध कराने तक स्थगित रखने आदि की मांगों पर विचार कर संघर्ष का निर्णय लिया गया।
बैठक में अखिलेश मिश्र, राघवेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, अभय सिंह यादव, इन्द्रसेन, महेश कुमार, अभिषेक उपाध्याय, दिवाकर सिंह, शशिकान्तधर दूबे, रामभरत वर्मा, रीता शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, आनन्द दूबे, सतीश शंकर शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, सुनील पाण्डेय, उमाशंकर मणि, विवेकानन्द चौरसिया, ओम प्रकाश पाण्डेय, राजेश कुमार चौधरी, बब्बन पाण्डेय, योगेश्वर शुक्ल, सुनील कुमार, राजेश कुमार, सूर्य प्रकाश शुक्ल, सन्तोष शुक्ल, नरेन्द्र पाण्डेय, सन्तोष, मुक्तिनाथ वर्मा, राजनरायन तिवारी, रजनीश मिश्र, मो. याकूब, अखिलानन्द, काशीराम वर्मा, देवेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्रिका प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, मो. खालिद, रामरेखा चौधरी, आनन्द प्रताप सिंह, रविन्द्रनाथ वर्मा आदि शामिल रहे।