Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

निःशुल्क चिकित्सा शिविरों में हो रहा है एचआईवी की जाँच

बस्ती – उ०प्र० राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के सहयोग एवं जिला स्वास्थ्य समिति, बस्ती के दिशा-निर्देशन में लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा जनपद बस्ती के 10 विकास खण्डों के 16 गावों में किया जा रहा है। बताया कि शिविर में एचआईवी की जाँच भी करायी जा रही है ।
अम्बुज कुमार डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन ने बताया की शिविर के दौरान मुख्यतः प्रवासी एवं उनकी पत्नी, ट्रक ड्राईवर एवं उनकी पत्नी, टीबी मरीज, गर्भवती महिला, उच्च जोखिम वाले महिला एवं पुरुष की वरीयता के आधार पर एचआईवी की जाँच की जा रही है । शिविर के दौरान सामान्य बीमारियों के तत्काल निवारण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से डॉक्टर, एलटी, काउंसलर एवं अन्य सहयोगियों को दवाओं सहित शिविर में उपस्थित होने एवं शिविर में अपनी सेवाओं को प्रदान करने हेतु जिला क्षय रोग अधिकारी, बस्ती द्वारा निर्देशित किया गया है । निःशुल्क स्वाश्थ्य शिविर 15 मार्च से चल रहा है और यह 31 मार्च 2021 तक चलेगा ।
संस्था सचिव राम ललित यादव ने बताया कि शिविर के दौरान भी लोगों को एचआईवी से बचाव के तरीकों को साँझा किया जा रहा एवं प्रशिक्षित काउंसलर द्वारा यौन जनित रोग के बारे में जानकारी दी जा रही है । उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान अभी तक कुल 02 एचआईवी रिएक्टिव निकले है लिंक वर्कर स्कीम के कार्यकर्ताओं द्वारा उनको एआरटी सेंटर जिला चिकित्सालय बस्ती से लिंक किया जायेगा ताकि एआरटी सेंटर की टीम उनको समय से दवा एवं उनकी काउन्सलिंग कर सके ।