Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

बलिदान दिवस पर याद किये गये शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव

बस्ती – शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया गया। अखिल भारतीय नौजवान सभा, महिला फेडरेशन, एटक कर्मियों ने का. अशर्फीलाल के संयोजन में मंगलवार को रोडवेज तिराहा स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया। इसके बाद मालवीय रोड स्थित बिजली कर्मचारी संघ कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन कर अमर बलिदानियों के संकल्पों के अनुरूप देश निर्माण पर जोर दिया गया।
पूर्व न्यायाधीश अद्या शरण चौधरी ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। देश सदैव उनके प्रति कृतज्ञ है। भाकपा जिला सचिव का. अशर्फीलाल ने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने बलिदान दिया वे सपने अधूरे हैं। भगत सिंह ने कहा कि था कि देश आजाद होगा किन्तु निगरानी न रखी गई तो काले अंग्रेज और अधिक खतरनाक साबित होंगे। आज देश उन्ही परिस्थितियों का सामना कर रहा है। हमें गरीबों, वंचितों, उपेक्षितांे के अधूरे सपनों को साकार करना होगा यही अमर बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अध्यक्षता करते हुये का. कवलजीत कौर ने कहा कि जब तक कुपोषण, अशिक्षा, गरीबी है हमारी आजादी अधूरी है।
कार्यक्रम मंे मुख्य रूप से उमेश चन्द्र वर्मा, कन्हैयालाल, का. वसेनू, अमन कुमार, अमित कुमार, कृष्णा चौधरी, तुलसीराम, मिसलावती, लालता प्रसाद, अमरनाथ आदि शामिल रहे।