Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

शिशिक्षु अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला सम्पन्न

संवाददाता,बस्ती।  जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर शिशिक्षु अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टेªट सभाागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभागीय अधिकारी तथा उद्यमियों ने भाग लिया। संयुक्त निदेशक पुरूषोत्तम मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा डुएल सिस्टम आॅफ टेªनिंग तथा प्रशिक्षार्थियों की आॅन जाॅब टेªनिंग की योजना संचालित की गयी है। इसके अन्र्तगत आई.टी.आई. संस्थानों में प्रशिक्षित युवाओं को उद्योगों एवं सरकारी विभागों में 15-15 दिन की टेªनिंग के लिए भेजा जायेगा। इसके लिए उन्हे कोई मानदेय नहीं दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अपे्रन्टिस के लिए भेजे जाने पर उद्योगों या विभागों को निर्धारित धनराशि प्रशिक्षार्थी को देना होगा। इसमें से रूपये 1500 भारत सरकार तथा रूपये 1000 मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना में उद्योगों को वापस कर दिया जायेगा। उन्होनंे विभागों एवं उद्योगों से अपील किया कि अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थियों को इस योजना में प्रशिक्षण दिलाये।
प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 पी0 के0 श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार के पोर्टल पर 19 उद्योग एवं विभागों ने अपना पंजीकरण कराया है जिसमें कुल 76 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उन्होनंे बताया कि सुगर मिल बजाज गं्रप अठ्दमा, में 7, विद्युत विभाग में 47, नलकूप में 2 को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन संस्थानों या उद्योग में 30 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है, उन्हें पोर्टल पर रजिस्टेªशन कराना अनिवार्य है।
बैठक में चैम्बर आॅफ कार्मस एण्ड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक सिंह, महासचिव हरिशंकर शुक्ला, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान, सिंचाई के अधिशाषी अभियन्ता राकेश कुमार गौतम, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, पीडब्ल्यूडी से पीसी सिंह, नलकूप से सुजीत कुमार श्रीवास्तव, श्रम अधिकारी विनय कुमार दूबे, मुण्डेरवा चीनी मिल के मुख्य अभियन्ता बी0के0सिंह, सुयश पेपर मिल, होरा मोटर्स, स्मार्ट व्हील्स राम जी ग्रुप, बाढ़, सेवायोजन, राप्ती नहर निर्माण मण्डल के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।