Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ: फर्जी दस्तावेजों के सहारे 100 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में 18 पर केस लखनऊ: रिश्वतखोर एडीओ को मिली दो साल की सजा, 20 हजार रूपये का लगा जुर्माना 30 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले: डीजीपी ने जारी किया आदेश लोकतंत्र और संविधान का गला घोंट रही है भाजपा- अंबिका सिंह सहारा निवेशकों को वापस होंगे 5 हजार करोड़- अभयदेव शुक्ल उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : मंडलायुक्त सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण

थम नही रहा चकेरी कानपुर नगर मे भूमाफियाओं की दबांगई

पीडित ने किया दबंगों पर कार्यवाही की मांग

स्ंवाददाता,कानपुर। योगी सरकार मे दबंग भूमाफिया प्रशासन पर हावी होते जा रहे हैं। वहीं प्रशासन भी इनके उंची पहुंच के चलते नतमस्तक है। इसका खामियाजा यहां की निर्दोष जनता को भुगतना पड रहा है।
आपको बताते चलें कि दिल्ली के दबंग भूमाफिया गुलाब, जगन्नाथ, राजकुमार, मोहित कुछ दबंग नेताओं के दम पर अवैध कब्जे का काम करते हैं। जिसको लेकर 30 जनवरी 2021 को जिले के चकेरी थाने मे 0090/21 धारा 420, 448, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पीडित सर्वनाथ पाण्डेय ने बताया कि आये दिन यह लोग पीडित को तरह-तरह से धमकियां दिलवा रहे हैं। प्लाट पर दोबारा सक्रिय होने कि फिराक मे हैं। क्षेत्रीय लोग अजय, अरूण व विजय लोधी आदि ने बताया कि आरोपी गांजा व अन्य नशीली वस्तुओं का कारोबार भी करते हैं। जिससे यहां की अधिकतर जनता परेशान है। पीडित ने इन दबंगों के विरूद्व पुलिस प्रशासन से ठोस कार्यवाही करने की मांग की है।