Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम इलाज के हेतु उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न

बस्ती।  जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम तथा समुचित इलाज के संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया। इसमें अपर निदेशक स्वास्थ्य बस्ती मंडल डॉ0 सीके शाही, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ0 नवनीत कुमार, सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, सीएमएस डॉ0 जीएम शुक्ला तथा मुख्य कोषाधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज के वित्त अधिकारी डॉ0 श्रीनिवास त्रिपाठी उपस्थित रहे। इस बैठक में जिलाधिकारी ने रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता एल-1 एवं एल-2 कोविड अस्पतालों में बेड बढ़ाने तथा कोरोना मृत्यु को कम करने जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा किया। उन्होने निर्देश दिया कि सुनिश्चित करे कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी न हो तथा इस पर प्रभावी अंकुश लगाया जाय।
जिलाधिकारी ने अपर निदेशक स्वास्थ्य से अपेक्षा किया कि वह बेहतर समन्वय स्थापित करके जिले में कोरोना वायरस से संबंधित दवाएं, उपकरण, इंजेक्शन एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराएंगे। साथ ही विभिन्न फैसेलिटीज पर डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। बस्ती मंडल मुख्यालय होने के नाते तथा यहां पर मेडिकल कॉलेज होने के कारण पूर्वांचल के अन्य जिलों के मरीज भी भर्ती होते हैं। इस दृष्टि से मंडल मुख्यालय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज स्थित कैली ओपेक अस्पताल में सर्वाधिक कोविड-19 के मरीज भर्ती हैं। इसमें गंभीर प्रकृति के रोगियों को ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की आवश्यकता होती है। उन्होंने निर्देश दिया कि ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के नियमित आपूर्ति होते रहना चाहिए तथा किसी प्रकार की कमी ना होने पाए। समय से इसकी डिमांड कंपनी को उपलब्ध करा दी जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए यह समय से यह स्टोर में प्राप्त हो जाए।
उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों पर भी निगाह रखी जाए। एक निजी चिकित्सालय में बहुत कम उम्र के लड़के की कोरोना से मृत्यु होने पर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया है कि निजी अस्पतालों से इस प्रकार की नियमित सूचना प्राप्त की जाए तथा उनके इलाज के बारे में प्रभावी कार्यवाही की जाए। यदि निजी चिकित्सालय में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को कैली अस्पताल के लिए रेफर किया जाता है तो उनके साथ सभी डॉक्यूमेंट संलग्न होकर आने चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिया है कि इस सप्ताह में जिले में नये एल- 1 एवं एल- 2 कोविड-19 अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए। ऐसे सभी अस्पतालों में समुचित ऑक्सीजन तथा वेंटीलेटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे सभी अस्पतालों में डॉक्टर एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी आदि की तैनाती पूरी की जाए। बैठक में सीआरओ नीता यादव, एसीएमओ डॉ0 सीके वर्मा, टीपी गुप्ता, विनय कुमार सिंह, भी उपस्थित रहे।