Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

स्काउट गाइड के पूर्व जिला मुख्यायुक्त डा. वृजभूषण मौर्य के निधन पर शोक

बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था बस्ती के   सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें  जनपद बस्ती के पूर्व जिला मुख्यायुक्त स्काउट गाइड पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. बृजभूषण मौर्य के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए स्काउट गाइड के साथ अन्य स्थानीय लोगों ने प्रार्थना किया।
उल्लेखनीय है जनपद बस्ती के जिला मुख्यायुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रहे श्री मौर्य वर्तमान समय मे बाराबंकी  स्थानांतरित हो गए थे,जनपद बस्ती में रहते हुए उनका कार्यकाल स्काउटिंग के परिप्रेक्ष में बड़ा ही सहयोगात्मक रहा।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार,गरुण ध्वज पाण्डेय आदि ने पुष्पार्चन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त दलसिंगार यादव,स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी,जिला सचिव डॉ.हरेंद्र प्रताप सिंह,कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला उप सचिव घनश्याम सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त,लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय,स्काउट मास्टर माता प्रसाद त्रिपाठी,अजय कुमार वर्मा,मनोज कुमार अनिल,रेनू अग्रहरि,भूपेश कुमार सिंह,बीपी आनंद,सुरेश गौड़,शेषमणि पटेल,राजकेश,सतीश चन्द्र यादव,सरोज सिंह,अबू अनस मेकरानी आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त किया।