Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

डीएम के फटकार के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा,लालपुर गांव को बनाया कंटेनमेंट जोन

  • आरआरटी टीम भेजकर वहां निवास कर रहे सभी लोगों का कराया जा रहा है जांच
    – कोरोना संक्रमण के चलते एक भाई की बस्ती तथा दो भाईयों की लखनऊ मे हुई थी मौत
बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने लालपुर गांव में सैनिटाइजेशन करवाने, सभी परिवारों में दवा वितरित कराने तथा साफ-सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरआरटी टीम भेजकर वहां निवास कर रहे सभी लोगों का जांच कराया जा रहा है तथा कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए उन्हें आवश्यक दवाएं भी दी जा रही हैं। उन्होंने गांव के लोगों से अपील किया है कि डॉक्टरों द्वारा दी गई दवा का सेवन करें तथा कोरोना वायरस की जांच में सहयोग करें।
       जिलाधिकारी ने बताया कि परसरामपुर थाना अंतर्गत लालपुर गांव में निवास कर रहे गुंनन श्रीवास्तव ओपेक कैली अस्पताल में भर्ती थे और 18 अप्रैल को उनकी मृत्यु हुई थी। उनके अन्य दो भाई लल्लू श्रीवास्तव तथा झीन बाबू श्रीवास्तव स्थाई रूप से लखनऊ में निवास करते थे और इन दोनों भाइयों की क्रमशः 22 अप्रैल तथा 25 अप्रैल को लखनऊ में मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि गुंनन श्रीवास्तव के दाह संस्कार में लल्लू श्रीवास्तव मखौड़ा धाम में श्मशान घाट पर आए थे तथा वहीं से लखनऊ वापस हो गए थे।
         उन्होंने बताया कि गांव में अब कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है तथा सैनिटाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है। वहां निवास कर रहे हैं सभी लोगों की आरआरटी टीम द्वारा कोरोना की जांच कराई जा रही है और उन्हें सुरक्षात्मक दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने गांव के लोगों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील किया है।