Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

ग्राम पंचायतों में योजना समिति  गठित करने की मांग

– भारत उदय ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
बस्ती । भारत उदय संस्था अध्यक्ष पंकज ने प्रधानमंत्री, केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ग्राम स्वराज की अवधारणा को मजबूती देने हेतु ग्राम पंचायतों में योजना  समिति का गठन कराये जाने का आग्रह किया है।
भेजे पत्र में पंकज ने कहा है कि गांवों का विकास स्पष्ट योजना के बिना  संभव नही है। भारत-जैसे विशाल देश में ग्राम पंचायतांे की भिन्न-भिन्न आवश्यकतायें है। यदि ग्राम पंचायतों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप संसाधन दिये जाय तो विकास की गति में तेजी आयेगी। पत्र में कहा गया है कि भारत उदय कार्यकर्ताओं ने लोगों से संवाद बनाते हुये अनुभव किया है कि केन्द्र और राज्य की सरकार उन पर स्वंय बनायी गई योजनायें दे देती है किन्तु उनकी आवश्यकता पर ध्यान नहीं दिया जाता। यदि ग्राम पंचायतांें में योजना समिति का गठन कर उनसे योजना मंगाकर कार्य किया जाय तो व्यवहारिक धरातल पर बेहतर विकास होगा।
भारत उदय ने  आग्रह किया है कि योजना समितियों का ग्राम पंचायतों में गठन सुनिश्चित कराया जाय और उनके द्वारा प्रस्तुत योजनाओं पर विमर्श कर उन्हें आवश्यतानुरूप सहयोग और संसाधन उपलब्ध कराये जांय। भारत उदय संस्था केन्द्र और राज्य सरकारों की योजनाओं की जानकारी पिछले 3 वर्षो से आम जन मानस को उपलब्ध करा रही है। इस दिशा में भी संस्था हर स्तर पर सहयोगी भूमिका निभाने को तत्पर है। यदि समितियों को सक्रिय किया जाय और वे नाम मात्र की कागजी न रहे तो इसके बेहतर परिणाम सामने आयेंगे। भारत उदय संस्था इस दिशा में सहयोग को सदैव तत्पर रहेगी।