Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

जहरीली पनीर बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड, 6 गिरफ्तार

 

– 10 कुन्तल 50 कि0ग्रा0 मिलावटी पनीर, 36 बोरी मिल्क पाऊडर, 36 टीन सोयाबीन व मिलावटी पनीर बनाने के उपकरण बरामद

बस्ती। थाना पुरानी बस्ती एवं एसओजी टीम की संयुक्त छापेमारी मे अन्तर जनपदीय मिलावट खोर 06 अभियुक्तों को 10 कुन्तल 50 कि0ग्रा0 मिलावटी पनीर, 36 बोरी मिल्क पाऊडर, 36 टीन सोयाबीन व मिलावटी पनीर बनाने के उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति मे दी। उन्होेंने बताया कि बुधवार को थाना पुरानी बस्ती एवं एसओजी टीम की संयुक्त छापेमारी मे राजा बाजार, सेन्ट्रल बैक के आगे गोल्डन ट्रान्सपोर्ट मालिक के घर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती से 06 अभियुक्तों रामबाबू पुत्र विष्णू साहू निवासी सुर्ती हट्टा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती, सेखर पुत्र लालू निषाद निवासी नरहरिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती, कुन्दन यादव पुत्र जयचन्द यादव निवासी जमुआ थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, रवि पुत्र अशोक निवासी जमुआ थाना करण्डा जनपद गाजिपुर, कमलेश यादव पुत्र मुसाफिर निवासी जमुआ थाना करण्डा जनपद गाजिपुर एवं संदीप पुत्र छोटेलाल निवासी लखनौरा सुगरमील थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 कुन्तल 50 कि0ग्रा0 मिलावटी पनीर, 36 बोरी मिल्क पाऊडर, 36 टीन सोयाबीन व मिलावटी पनीर बनाने के उपकरण (किमत करीब रूपये 5 लाख) के साथ गिरफ्तार कर थाना पुराणी बस्ती जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 125/2021 धारा 419, 420, 272 भादवि पंजीकृत कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
एसपी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दुकानदारो के माँग करने पर हम लोगों द्वारा मिलावटी पनीर बनाया जाता है। जिसको थोक व फुटकर में अधिक लाभ प्राप्त कर बस्ती व आस-पास के जनपदों में बेचा जाता है और आज हम लोगों के पास से 10 कुन्तल 50 कि0ग्रा0 मिलावटी पनीर, 36 बोरी मिल्क पाऊडर, 36 टीन सोयाबीन व मिलावटी पनीर बनाने के उपकरण (किमत करीब रूपये 5 लाख) बरामद हुआ है उससे हम लोग कुछ मिलावटी पनीर तैयार कर लिये थे जिसे माँग होने पर बनाया जा रहा था कि आप लोगों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।