Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

एसपी ने किया परसरामपुर थाने का निरीक्षण, अच्छे कार्य के लिए आरक्षी धनन्जय कुमार यादव हुए सम्मानित

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कोविड-19 के दृष्टिगत थाना परसरामपुर जनपद बस्ती का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह व थाना परिसर, आवास व कार्यालय की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। जिनका रख रखाव सन्तोष जनक पाया गया।
निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत थाने मे की गयी तैयारियाँ व साफ-सफाई सन्तोष जनक पायी गयी। भविष्य मे भी ऐसे ही उच्च कोटी की साफ-सफाई रखने के लिए तथा अच्छे कार्य के लिए उ0नि0 राजीव सिंह व आरक्षी धनन्जय कुमार यादव को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने के लिए प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर व विवेचक गण को सख्त निर्देश दिये गये कि लम्बित विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारण करें। सैनिक सम्मेलन मे उपस्थित समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण को ड्यूटी के दौरान थ्री-लेयर मास्क धारण करने, ग्लब्स लगाने, समय-समय पर हैण्डवॉस,साबुन से हाथ धोने व हाथों को सेनेटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया तथा थाने पर आने वाले आगन्तुकों के साथ अच्छा,मानवीय व्यवहार किया जाये एवं उनके लिए थाना गेट पर हाथ को धुलने के लिए हैण्डवॉस, साबुन व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने समस्त पुलिस कर्मियों को बताया कि किसी को भी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्या होती है तो तत्काल अपने उच्च अधिकारी को अपने स्वास्थ्य के सम्बन्ध में बताये। जिससे समय रहते आप सभी का ईलाज हो सके ।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक जनपद बस्ती द्वारा प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर को निर्देशित किया। कि गणना के समय सभी अधिकारियोंध् कर्मचारीगण का तापमान थर्मामीटर से व ऑक्सीजन लेबल नियमित रुप से चेक किये जाने की हिदायद दी गयी व यह भी निर्देशित किया।
एसपी ने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। थाने पर महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया गया एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए ‘‘मिशन शक्ति’’ जागरुकता अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से सम्बन्धित स्थलों पर जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।