Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

फर्जी कम्पनी खोलकर लाखों रूपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

– अभियुक्तों के कब्जे से 30 अदद पासपोर्ट, स्विफ्ट कार व अन्य सामान बरामद

बस्ती पुलिस को मिली बडी सफलता

बस्ती। थाना पुरानी बस्ती, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा विदेश भेजने के नाम पर फर्जी कम्पनी खोलकर लाखों रूपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना सहित तीन अभियुक्तों को 30 अदद पासपोर्ट, स्विफ्ट कार व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पत्रकारों को दी। उन्होेंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती बृजेन्द्र पटेल, प्रभारी स्वाट उ0नि0 विनोद कुमार यादव व प्रभारी सर्विलान्स सेल जितेन्द्र सिंह की संयुक्त टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को बृहस्पतिवार को शाम राजेन्द्र हास्पिटल के निकट, मकबूलगंज तिराहा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। उन्होेने बताया कि इस प्रकरण मे मोहित कुमार सिंह उर्फ कार्तिक पुत्र रामनिवास सिंह निवासी जजौली थाना मसरख जनपद छपरा (सारण), बिहार, नागेन्द्र यादव उर्फ विनय यादव पुत्र स्व0 चन्द्रिका यादव निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया तथा पवन उर्फ मोनू यादव पुत्र नागेन्द्र यादव निवासी ग्राम बटेसरा थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद स्विफ्ट कार वीडीआई संख्या यूपी 42 एम 0272, एक अदद लैपटाप, 30 अदद पासपोर्ट, एक अदद पासबुक कैनरा बैंक, दो एटीएम कार्ड, एक अदद मोबाइल फोन, चार अदद पम्पलैट, चार अदद बीजा, एक अदद बुकलेट, तीन अदद बिजटिंग कार्ड की छायाप्रति, एक अदद आधार कार्ड की छायाप्रति, जामा तलाशी में रुपया 2190/- नगद बरामद किया गया है।
एसपी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वादी मुकदमा अरुण कुमार सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी गौनर मोनहा चैरी चैरा गोरखपुर उत्तर प्रदेश व राहुल चैधरी पुत्र राममूरत चैधरी निवासी करनपुर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती व अन्य के लिखित तहरीर पर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती पर क्रमशः मु0अ0सं0 114/2021 व मु0अ0सं0 126/2021पंजीकृत हुआ । अभियुक्तगण द्वारा बायपोखर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती में कार्तिेक एक्सर्पोट इएटरनेशनल नाम से आफिस खोला गया था जहाँ पर अलग-अलग राज्यों से अभियुक्तगण द्वारा विदेश भेजकर नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से रुपये 60,000 से 80,000 के मध्य पैसे लिये गये थे तथा फर्जी बीजा व टिकट दिया गया वादी गण द्वारा जब टिकट व बीजा को चेक कराया गया तब फर्जी होने की जानकारी हुई।
पूछताछ में अभियुक्त मोहित उर्फ कार्तिक द्वारा बताया गया कि सितम्बर 2020 में नागेन्द्र उर्फ विनय के साथ बायपोखर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती आया था जहाँ कमरा किराये पर लेने के लिए मकान मालिक को कार्तिक के नाम से फर्जी आधार कार्ड दिया तथा वही पर के कार्तिेक एक्सर्पोट इएटरनेशनल नाम से शाखा खोलकर अपना नाम पता बदलकर फर्जी नाम पता का आधार कार्ड व कागजात लगाकर बेरोजगार युवको का पासपोर्ट जमा करवाते थे एवं हम लोग अपना एक संगठित गिरोह चलाते थे । फेसबुक पर ।ठत्व्।क् श्रव्ठ व अन्य आनलाईन माध्यमों से बेरोजगार युवको को विदेश (कम्बोडिया, दुबई, रसिया) भेज कर नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति रुपये 60,000 से 80,000 लिया जाता था जो कि हम लोगों द्वारा विगत 10 माह से बस्ती मे किया जा रहा है । हम लोग ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले लड़को लड़कियो को अपने दुकान पर काम करने के लिए रखते थे उन्ही के नाम पर खाता खुलवाते थे तथा उन्ही के आईडी पर सिम भी लेते थे तथा बेरोजगार युवको से प्राप्त पैसे ज्यादातर नगद या दुकान पर काम करने वाले लोगों के खातों मे मंगवाते थे । खाते मे आये पैसे को विभिन्न जनपदों के एटीएम मे जाकर हम लोग निकाल लेते थे। विगत 20 अप्रैल 2021 को जब हम लोगो को जानकारी हुई कि हम लोगो द्वारा भेजे गये युवक एयरपोर्ट पर रोक दिये गये तब हम लोग अपना आफिस बन्द कर अपने घरों को भाग लिये । मोहित उर्फ कार्तिक द्वारा लोगों से लिये गये धन से पुरानी स्विफ्ट कार टक्प् संख्या न्च् 42 ड 0272 खरीदी गयी है इसके अतिरिक्त नागेन्द्र द्वारा मकान निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है । लोगों से प्राप्त पैसो से हम लोग अपना भौतिक व दुनियावी सुख सुविधा की पूर्ति करते है । मोहित द्वारा यह भी बताया गया कि इस तरह के कारोबार मे ही मै और नागेन्द्र दिल्ली के मुकदमें मे तिहाड़ जेल मे निरुद्ध रह चुके है। दिनांक 14.05.2021 को हम लोग आफिस से पासपोर्ट व अन्य सामान ले जाने के लिए आये थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
एसपी ने बताया कि अभियुक्त मोहित कुमार सिंह उर्फ कार्तिक के विरूद्व बस्ती व दिल्ली मे 05, अभियुक्त नागेन्द्र यादव उर्फ विनय यादव के विरूद्व एयरर्पोट दिल्ली व बस्ती मे 18 मुकदमें तथा अभियुक्त पवन उर्फ मोनू यादव पुत्र नागेन्द्र यादव के विरूद्व दो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।