Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

घर के सामने खेल रहा ढाई साल का बच्चा लापता

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र मे घर के सामने खेल रहा ढाई साल का बच्चा शनिवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी देर तक बच्चा आसपास नहीं मिला तो गांव में खलबली मच गई। परिवार के लोगों ने सोनहा पुलिस को तहरीर दी।
घटना की जानकारी होने पर एसपी आशीष श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड की मदद से बच्चे का सुराग लगाने की कोशिश की, लेकिन कुछ खास जानकारी नहीं हो पाई। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज करते हुए एक को हिरासत में लिया है।
घटना थाना क्षेत्र के दरियापुर जंगल गांव के उकड़हवा टोले की है। बच्चे के बाबा जगराम ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह 10 बजे घर के सामने ही उनका ढाई वर्षीय नाती रितेश चैहान पुत्र जवाहिर खेल रहा था। उसी समय गांव का ही एक लड़का उसे खेलाने के लिए साइकिल पर बैठाकर लेकर चला गया। काफी देर तक वापस नहीं आने पर जब उस लड़के से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
जगराम ने गांव के ही एक लड़के और एक महिला पर बच्चे को गायब करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने भी घटना स्थल मुआयना कर पीड़ित परिवार से जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।