Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

टीकाकरण सत्र का मंत्री ने फीताकाट कर किया उदघाटन

बस्ती। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के नागरिको का टीकाकरण सत्र का जिला अस्पताल में फीताकाट कर उदघाटन किया। इस अवसर पर सबसे पहले आशीष पाण्डेय तथा सौम्या शुक्ला को कोवीशील्ड टीका लगवाया। मंत्री महोदय ने इनको शुभकामना देते हुए अवगत कराया कि जिले में अब 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी महिला एवं पुरूष को टीका लगवाया जायेंगा।
सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार ने बताया कि कोवीशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक 84 दिन के बाद लगने पर अधिक प्रभावशाली है। इसलिए आज जिनको यह टीका लगा है, अब 84 दिन के बाद दूसरा डोज का टीका लगवाया जायेंगा।
मंत्री श्री सिंह ने अस्पताल में आईडी मिलान काउंटर, वेटिंग रूम, आबर्जवेशन रूम तथा आकस्मिक चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार, सीएमएस डाॅ0 आलोक वर्मा, एसीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 रामप्रकाश, डाॅ0 राकेश मणि, डाॅ0 वीके वर्मा, यूनिसेफ के आलोक राय, यूएनडीपी के हरेन्द्र मिश्रा तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।