Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

चुनावी रंजिश में दो गुट आमने-सामने, फायरिंग में एक घायल

बस्ती। बभनान क्षेत्र मे पंचायत चुनाव की रंजिश में दो गुटों मे खूनी संघर्ष हो गया। रविवार की रात गौर थाना क्षेत्र के सिकरी चैराहे पर दो गुट आमने-सामने हो गए। इस बीच हुई फायरिंग में एक शख्स को गोली लग गई। गोली लगने से घायल शख्स को गौर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायल ने गौर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार, गौर थानाक्षेत्र के सुमही ग्राम पंचायत के विनोद सिंह और दूसरे टोले के सुखपाल सिंह के बीच चुनाव को लेकर रंजिश है। रविवार देर शाम विनोद सिंह का समर्थक बबलू लोहार सिकरी चैराहे पर मौजूद था। वहां विपक्षी सुखपाल सिंह से विवाद हो गया। बताया जाता है कि कुछ देर में वहां सुखपाल सिंह के पक्ष में काफी लोग जुट गए। अपने को घिरता देख बबलू लोहार ने विनोद सिंह को फोन करके सूचना दी। उसके बाद विनोद सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। दोनों पक्षों में कई राउंड फायरिंग हुई। एक गोली 38 वर्षीय दिनेश सिंह निवासी डेंगरहा थाना गौर के जबड़े में जा लगी। उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
घायल को आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को घायल ने बताया कि एक विनोद सिंह और बबलू लोहार ने गोली चलाई, जिसमें गोली उन्हें लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गई। एसपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंच कर जानकारी हासिल की है। घायल ने जिन लोगों का नाम लिया है, उनकी तलाश की जा रही है।