Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

प्राथमिक शिक्षक संघ ने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

– मृत शिक्षकों, शिक्षा मित्रों के परिजनांे को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, नियुक्ति की मांग
– उच्चाधिकारियों को भेजा मृत शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशक, अनुचरों की सूची

बस्ती। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने 2 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं 3 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री, राज्य निर्वाचन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक ‘स्कूल शिक्षा’ शिक्षा निदेशक को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। भेजे दो ज्ञापनों में मांग किया गया है कि त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के प्रशिक्षण, मतदान, मतगणना केन्द्र पर डियूटी करने वाले तथा आरक्षित रखे गये शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशक, रसोईया एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का संक्रमित होकर जांच अथवा बिना जांच के कोरोना से मृत्यु होने की दशा में उन कर्मियों के परिजनों को एक करोड़ रूपये की अनुकम्पा राशि तथा नियमों में शिथिलता देते हुये मृतक आश्रित पद पर शिक्षक पद पर नियुक्ति करने एवं परिवार को पुरानी पेंशन दिये जाने आदि की मांग शामिल है। ज्ञापन में बस्ती जनपद के 20 अध्यापकों, शिक्षा मित्रों की सूची संलग्न किया गया है। दूसरे ज्ञापन में 6900 भर्ती के अन्र्तगत नियुक्त शिक्षकों को आन लाइन सत्यापन या नोटरी शपथ पत्र के आधार पर वेतन भुगतान कराये जाने, विभागीय कमियों के कारण पैन कार्ड मिस मैच मामलों में वेतन न रोका जाय।
3 सूत्रीय ज्ञापन में कोरोना संक्रमण के बाद जिन मृत शिक्षकों की सूची दी गई है उनमें सहायक अध्यापक नरसिंह यादव, शिक्षा मित्र राम प्रकाश, अशोक कुमार मिश्रा, शिक्षिका प्रतिभा मौर्य, प्रधानाध्यापक मो. खालिद, श्रीमती मालती सिंह, प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र शरण पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद, शिक्षा मित्र सुनीता वर्मा, अनुचर जितेन्द्र कुमार, सहायक अध्यापिका भागवन्ती देवी, अनुदेशक रोहित खान, सहायक अध्यापिका निर्मला यादव, शिक्षा मित्र सीता देवी, सहायक अध्यापक श्रीकृष्ण श्रीवास्तव, चन्द्रिका प्रसाद, वृजेश राव, प्रधानाध्यापक सन्तोष शुक्ल, सहायक अध्यापक अवधेश सिंह, जयगुरूदेव आदि के नाम, कार्यस्थल शामिल हैं।
मांग किया गया है कि मृत शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के परिजनों को एक करोड़ रूपये की अनुकम्पा राशि तथा नियमों में शिथिलता देते हुये मृतक आश्रित पद पर शिक्षक पद पर नियुक्ति करने एवं परिवार को पुरानी पेंशन लाभ दिया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में राघवेन्द्र सिंह, अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, चन्द्रभान चैरसिया, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।